scriptऑपरेशन सिंदूर: पराक्रम की प्रतीक बनी मोदी सरकार की 11वीं वर्षगांठ, होंगे 9 बड़े कार्यक्रम | first anniversary of Modi 3.0 will be dedicated to Operation Sindoor | Patrika News
राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर: पराक्रम की प्रतीक बनी मोदी सरकार की 11वीं वर्षगांठ, होंगे 9 बड़े कार्यक्रम

First Anniversary of Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ (9 जून 2025) और सत्ता में बने रहने की 11वीं वर्षगांठ को भाजपा ने “ऑपरेशन सिंदूर” को समर्पित करने का निर्णय लिया है। पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट…

भारतMay 28, 2025 / 09:18 am

Shaitan Prajapat

‘आपरेशन सिंदूर’ को समर्पित होगी मोदी 3.0 की पहली वर्षगांठ (Photo – IANS)

First Anniversary of Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली (नौ जून) और सत्तारूढ़ हाेने की 11वीं वर्षगांठ ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहेगी। भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सेना के शौर्य के साथ अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियों को जिले से मंडल तक प्रचारित करेगी।

संबंधित खबरें

जेपी नड्डा संभालेंगे ‘संकल्प से सिद्धि’ की कमान

‘संकल्प से सिद्धि’ नाम के इस अभियान की कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संभालेंगे। नड्डा सात या आठ जून को भाजपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर उपलब्धियां गिनाएंगे। सभी प्रदेशों को एक सर्कुलर भेजकर पार्टी ने आयोजन की रूपरेखा बताई है। पार्टी की ओर से भेजे गए नोट में कहा गया है कि भारतवासी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ सशक्त और समृद्धशाली भारत पर गौरवान्वित हैं। अभियान के दौरान पार्टी देश भर में 9 कार्यक्रम करेगी।

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि:

ऑपरेशन सिंदूर हाल ही में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिया गया एक सफल सैन्य अभियान है, जिसमें दुश्मन ताकतों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की गई थी। इसका मकसद देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करना था। यह ऑपरेशन भारतीय सैन्य शक्ति और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक माना जा रहा है।

भाजपा की रणनीति:

पार्टी इस वर्षगांठ को सैन्य सम्मान और राष्ट्र सेवा के रूप में मनाएगी। जिले से लेकर मंडल स्तर तक सरकार की अब तक की उपलब्धियों और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को प्रचारित किया जाएगा। जनता के बीच यह संदेश जाएगा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें

भारत और पाकिस्तान की डिफेंस स्ट्रैंथ, विदेशों से कौन कितना खरीदता है हथियार


सरकार की उपलब्धियों का प्रचार:

सैन्य और कूटनीतिक सफलताओं के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी प्रमुख उपलब्धियों को भी रेखांकित किया जाएगा।

संभावित फोकस:

—’विकसित भारत 2047′ विज़न
—आत्मनिर्भर भारत
—डिजिटल इंडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स
—जनकल्याण योजनाएं (उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, पीएम आवास आदि)

राजनीतिक संदेश:

यह वर्षगांठ लोकसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी 3.0 की वैचारिक दृढ़ता और नीतिगत स्पष्टता को रेखांकित करने का माध्यम भी होगी। राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास—भाजपा इन्हीं तीन प्रमुख बिंदुओं के सहारे जनसंपर्क करेगी।
यह भी पढ़ें

कटनी चाहिए थी जंजीरें…लेकिन 1947 में काट दी गईं भुजाएं: गांधीनगर में बोले पीएम मोदी

ये होंगे कार्यक्रम

प्रदेशों-जिलों में प्रेस कांफ्रेंसः 9 जून को प्रदेश और 10-11 जून को जिलोें मेें प्रेस वार्ताएं

प्रोफेशनल्स मीटः हर जिले में विभिन्न पेशे से जुड़े प्रोफेशनल्स मीट कर मोदी सरकार के सुशासन मॉडल की जानकारी
विकसित भारत संकल्प सभाः हर मंडल पर विकसित भारत संकल्प सभा

मुहल्ला और पंचायत चौपालः शहरों में मोहल्ला तो गांवों में पंचायत चौपाल

पंजीकरण शिविरः हर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के पंजीकरण के लिए शिविर लगेंगे।
डिजिटल प्रतियोगिताः प्रदेश स्तर पर वीडियो एवं ग्राफिक्स प्रतियोगिता, पुरस्कार दिए जाएंगे।

योग शिविरः योग दिवस के अवसर पर 15 जून से 20 जून तक सभी मंडलों में योग प्रशिक्षण शिविर

पौधरोपणः 5 जून को पर्यावरण दिवस पर दो माह का पौधरोपण अभियान शुरू होगा।
आपातकाल पर सेमिनारः आपातकाल का 50 वां वर्ष होने के कारण हर जिले में सेमिनार और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / National News / ऑपरेशन सिंदूर: पराक्रम की प्रतीक बनी मोदी सरकार की 11वीं वर्षगांठ, होंगे 9 बड़े कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो