आतंकियों और सैनिकों समेत 160 से ज़्यादा की मौत
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 160 से ज़्यादा हो गई है। इनमें 100 से ज़्यादा आतंकी शामिल हैं और करीब 40 पाकिस्तानी सैनिक हैं। पाकिस्तानी सेना कह रही है कि भारत के हवाई हमलों में सिर्फ 11 सैनिक ही मारे गए हैं, लेकिन अब उसके एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
मसूद अज़हर के कई करीबी मारे गए
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सरगना मसूद अज़हर (Masood Azhar) को काफी नुकसान हुआ। भारतीय हवाई हमलों में जैश के कुछ ठिकाने तबाह हो गए। इसके साथ ही उसके परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए। इनमें से कुछ खूंखार आतंकी थे।
दो बार लगाई सीज़फायर की गुहार
जानकारी के अनुसार भारत से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने दो बार सीज़फायर की गुहार लगाई थी। पाकिस्तान ने पहली बार 7 मई को भारत से सीज़फायर के लिए संपर्क किया था। 10 मई की शाम को एक बार पाकिस्तान ने फिर सीज़फायर की गुहार लगाई थी। भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तानी सरकार और सेना, दोनों में ही डर का माहौल था।