scriptOperation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों-सैनिकों समेत 160 से ज़्यादा को मार गिराया | Operation Sindoor: Death toll in Pakistan crosses 160 including terrorists and soldiers | Patrika News
विदेश

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों-सैनिकों समेत 160 से ज़्यादा को मार गिराया

Operation Sindoor: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए नज़र डालते हैं।

भारतMay 29, 2025 / 01:49 pm

Tanay Mishra

Operation Sindoor

Operation Sindoor

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 निर्दोष लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने पर भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को ऐसा सबक सिखाया जिसे वो कभी नहीं भूलेगा। 22 अप्रैल की दोपहर को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को तड़के सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च किया। भारत के हवाई हमलों में 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए और 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने भी भारत से बदला लेने के लिए कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत के एयर डिफेंस के आगे वो हमले फेल हो गए। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया। अब भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

आतंकियों और सैनिकों समेत 160 से ज़्यादा की मौत

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 160 से ज़्यादा हो गई है। इनमें 100 से ज़्यादा आतंकी शामिल हैं और करीब 40 पाकिस्तानी सैनिक हैं। पाकिस्तानी सेना कह रही है कि भारत के हवाई हमलों में सिर्फ 11 सैनिक ही मारे गए हैं, लेकिन अब उसके एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया है।

मसूद अज़हर के कई करीबी मारे गए

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सरगना मसूद अज़हर (Masood Azhar) को काफी नुकसान हुआ। भारतीय हवाई हमलों में जैश के कुछ ठिकाने तबाह हो गए। इसके साथ ही उसके परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए। इनमें से कुछ खूंखार आतंकी थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू कश्मीर में कल होगी मॉक ड्रिल, क्या फिर होने वाला है कुछ बड़ा?



दो बार लगाई सीज़फायर की गुहार

जानकारी के अनुसार भारत से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने दो बार सीज़फायर की गुहार लगाई थी। पाकिस्तान ने पहली बार 7 मई को भारत से सीज़फायर के लिए संपर्क किया था। 10 मई की शाम को एक बार पाकिस्तान ने फिर सीज़फायर की गुहार लगाई थी। भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तानी सरकार और सेना, दोनों में ही डर का माहौल था।

यह भी पढ़ें

भारत-अमेरिका के बीच 8 जुलाई से पहले हो सकता है व्यापार समझौता



Hindi News / World / Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों-सैनिकों समेत 160 से ज़्यादा को मार गिराया

ट्रेंडिंग वीडियो