scriptInternet Shutdown: होली के जश्न में पड़ा भंग, सरकार ने 17 मार्च तक बैन किया इंटरनेट | Internet Shutdown Holi celebrations disrupted, Government banned internet till 17th March | Patrika News
राष्ट्रीय

Internet Shutdown: होली के जश्न में पड़ा भंग, सरकार ने 17 मार्च तक बैन किया इंटरनेट

17 मार्च को इंटरनेट और वॉइस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। इंटरनेट सेवाओं पर बैन 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

कोलकाताMar 15, 2025 / 12:44 pm

Anish Shekhar

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच कुछ कहासुनी के चलते मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, एक गुट के लोग शराब के नशे में थे, जिसके चलते विवाद हुआ। दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई और एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
इस बीच बीरभूम जिले के सैंथिया शहर के कई क्षेत्रों में 17 मार्च को इंटरनेट और वॉइस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। इंटरनेट सेवाओं पर बैन 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक प्रभावी रहेगा। पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और हिल अफेयर्स विभाग के प्रधान सचिव ने इंटरनेट और कॉल सेवाओं को निलंबित करने के पीछे अवैध गतिविधियों के लिए अफवाहों का हवाला दिया है। इस बीच, बीरभूम में पथराव की घटना की रिपोर्ट के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें

होली के जश्न के बीच 72 घंटे में दो पुलिस ASI की हत्या, जानें कैसे पड़ा रंग में भंग

आदेश के अनुसार, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अपराध के लिए उकसावे को रोकने के हित में अस्थायी रूप से संदेशों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। हालांकि, वॉइस कॉल और एसएमएस पर कोई बैन नहीं लगाया गया है। साथ ही आदेश में कहा गया है कि ज्ञान और सूचना का संचार और प्रसार किसी भी तरह से नहीं रोका गया है। बीरभूम जिले में जहां इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें सैंथिया, हटोरा ग्राम पंचायत (जीपी), मठपालसा जीपी, हरिसरा जीपी, दरियापुर जीपी और फुलुर जीपी शामिल हैं।

Hindi News / National News / Internet Shutdown: होली के जश्न में पड़ा भंग, सरकार ने 17 मार्च तक बैन किया इंटरनेट

ट्रेंडिंग वीडियो