‘संघ-बीजेपी में नहीं ठनी’
बेंगलूरु में चल रही संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के दौरान पास हुए प्रस्तावों की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण कुमार से पूछा गया कि क्या संघ और बीजेपी में इतनी ठनी हुई है कि किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर संगठन स्वायत्त और स्वतंत्र हैं। अध्यक्ष के चुनाव के लिए कोई समन्वय बैठक नहीं होती है। संघ के स्वयंसेवक 32 से ज्यादा संगठनों में कार्य करते हैं। पक्का मानकर चलिए कि हमारी कोई ठनी नहीं है।समाज और राष्ट्र के प्रश्नों पर मिलकर करते हैं कार्य
अरुण कुमार ने बीजेपी के संबंधों को लेकर कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रश्नों पर हम मिलकर कार्य करते हैं। आज भी परस्पर विश्वास पर कार्य कर रहे हैं। बीजेपी में बूथ समितियां, जिला, प्रदेश का चुनाव हो रहा है। थोड़ा दिन धैर्य रखिए….आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। उनकी (भाजपा) अपनी पार्टी की जो व्यवस्था है, उसके अंतर्गत ही होगा।हिंदुओं की सुरक्षा के लिए यूएन दे दखल
आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को मानवाधिकार हनन का गंभीर विषय बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों व वैश्विक समुदाय को बांग्लादेश सरकार पर हिंसक गतिविधियों को रोकने का दबाव बनाना चाहिए। यह भी पढ़ें