scriptआतंकियों को ढूंढ, ढूंढकर खत्म कर देगा नया भारत, सीएम हिमन्त शर्मा ने बांधे PM मोदी के तारीफों के पुल | Patrika News
राष्ट्रीय

आतंकियों को ढूंढ, ढूंढकर खत्म कर देगा नया भारत, सीएम हिमन्त शर्मा ने बांधे PM मोदी के तारीफों के पुल

CM Himanta Sarma on PM Modi: “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। नया भारत आतंकियों को न केवल ढूंढेगा, बल्कि उन्हें खत्म भी कर देगा।”

भारतMay 12, 2025 / 08:36 am

Devika Chatraj

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘नया भारत’ आतंकवादियों को खोजकर उनका सफाया कर देगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व की जमकर सराहना की और कहा कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है।

PM मोदी की जमकर तारीफ

यह बयान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा और आक्रोश देखने को मिला, और कई नेताओं ने पाकिस्तान को कठोर जवाब देने की मांग की। सीएम सरमा ने अपने बयान में पीएम मोदी की नीतियों और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदमों की तारीफ की, जिसे पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किया गया था।

नया भारत खत्म करेगा आतंकी

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। नया भारत आतंकियों को न केवल ढूंढेगा, बल्कि उन्हें खत्म भी कर देगा। यह भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक है।” सरमा ने यह भी जोड़ा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है, और इसमें पीएम मोदी का विजन अहम भूमिका निभा रहा है।

नौ आतंकियों का संगठन ध्वस्त

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है। अब तक जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया जा चुका है, जिसमें बांदीपोरा, पुलवामा, और शोपियां जैसे इलाके शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय नौसेना ने भी गुजरात तट के पास बड़े पैमाने पर फायरिंग अभ्यास की तैयारी की है, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की सैन्य तैयारियों को दर्शाता है।

Hindi News / National News / आतंकियों को ढूंढ, ढूंढकर खत्म कर देगा नया भारत, सीएम हिमन्त शर्मा ने बांधे PM मोदी के तारीफों के पुल

ट्रेंडिंग वीडियो