script“भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान, हमारे पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त हथियार”, एयर डिफेंस डीजी ने दी चेतावनी | Pakistan is within range of India, top Indian army official warns | Patrika News
राष्ट्रीय

“भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान, हमारे पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त हथियार”, एयर डिफेंस डीजी ने दी चेतावनी

India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव में सीज़फायर के चलते फिलहाल स्थिति कुछ हद तक संभली है, पर अभी भी यह तनाव खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसी चेतावनी दी है, जिसे सुनकर पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी।

भारतMay 20, 2025 / 02:52 pm

Tanay Mishra

Lt. General Sumer Ivan D'Cunha

Lt. General Sumer Ivan D’Cunha (Photo – ANI)

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव की स्थिति अभी खत्म नहीं हुई है। सीज़फायर के चलते भले ही दोनों देशों के बीच स्थिति कुछ हद तक संभली है, लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला लेने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए थे। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले करते हुए उन्हें तबाह कर दिया। भारत के इस कदम से पाकिस्तानी सरकार और सेना में खौफ का माहौल है, लेकिन फिर भी वो बयानबाजी से पीछे नहीं हट रहे। इसी बीच भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान को ऐसी चेतावनी दी है, जिसे सुनकर दुश्मन की नींद उड़ जाएगी।

“भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान”

भारत के पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमले के बाद पाकिस्तानी सेना अपने मुख्यालय को रावलपिंडी से शिफ्ट करने पर विचार कर रही है, जिससे वो भारत की पहुंच से दूर हो सके। इस मुद्दे पर बात करते हुए भारतीय सेना के एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा (Sumer Ivan D’Cunha) ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना के पास पाकिस्तान में हर लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है। पूरा पाकिस्तान भारत की रेंज में है। अगर पाकिस्तान अपनी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी से शिफ्ट करते हुए खैबर पख्तूनख्वा जैसे इलाके में भी कर दे, तब भी उन्हें भारत की रेंज से बच नहीं सकते।”

यह भी पढ़ें

India vs Pakistan: किसकी सेना ज़्यादा ताकतवर? अगर हुआ युद्ध तो किसका पलड़ा रहेगा भारी?



“पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त हथियार”

लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने भारतीय सेना की क्षमता पर बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त हथियार हैं। इन हथियारों के ज़रिए पाकिस्तान की गहराइयों में भी निशाना साधा जा सकता है।”

“पाकिस्तान ने नागरिकों को ढाल की तरह किया इस्तेमाल”

पाकिस्तान के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए एयरस्पेस को बंद न करने के विषय में भी लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने बात की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने उन विमानों में यात्रा कर रहे नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। हमारा देश किसी भी रूप में नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाता। पाकिस्तान को पता था कि हम उनके विमान को मार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे। दो देशों के संघर्ष में सबसे पहले यह सुनिश्चित किया जाता हैं कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए आपका एयरस्पेस बंद हो, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा कभी नहीं होने दिया। उन्होंने इन उड़ानों और नागरिको को ढाल की तरह इस्तेमाल करते हुए उड़ने दिया और मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा सबक है।”

यह भी पढ़ें

BJP New President: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने में हुई देरी?



“पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में कोई नागरिक नहीं हुआ हताहत”

पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन्स से हमला करने के विषय में बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने कहा, “पाकिस्तान ने चार दिन में 800 से 1000 ड्रोन्स भारत तरफ भेजे और उनमें से ज़्यादातर को हमले तबाह कर दिया। ड्रोन्स के ज़रिए पाकिस्तान का इरादा हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाना था और दुश्मन ने ड्रोन्स को ज़्यादा आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ ही लॉन्च किया था, लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि उन ड्रोन्स से किसी को भी नुकसान न हो। मुझे लगता है कि इस बात के सबूत सभी ने देखें कि पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में हमारा कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ।”

यह भी पढ़ें

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को कैंसर होने पर पीएम मोदी हुए चिंतित, की जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना

Hindi News / National News / “भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान, हमारे पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त हथियार”, एयर डिफेंस डीजी ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो