24 फरवरी को मिलेगी 19वीं किस्त
देश के 13 करोड़ से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि 24 फरवरी 2025 को किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस किस्त को जारी करेंगे। हालांकि, कुछ किसानों को इस बार इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।किन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा?
भारत सरकार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। अगर कोई किसान इन प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करता है, तो उसे 19वीं किस्त नहीं मिलेगी। आइए जानते हैं वे कारण, जिनकी वजह से कुछ किसानों की राशि अटक सकती है।PM Kisan Samman Nidhi : रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, मप्र सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश
ई-केवाईसी (e-KYC) न करवाने वाले किसान:
सरकार ने यह अनिवार्य कर दिया है कि सभी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी होगी। यदि किसी किसान ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो उसकी किस्त अटक सकती है।डीबीटी (DBT) सुविधा बंद होने पर:
किसानों के खाते में पैसे सीधे ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) की सुविधा चालू होनी चाहिए। यदि किसी किसान के बैंक खाते में डीबीटी सुविधा बंद है, तो उसकी राशि अटक सकती है।गलत बैंक अकाउंट या आधार डिटेल्स:
कई बार किसानों की बैंक डिटेल्स या आधार कार्ड की जानकारी गलत होती है, जिससे पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते। अगर किसी किसान ने अभी तक गलत जानकारी को अपडेट नहीं किया है, तो उसकी किस्त नहीं आएगी।लाभार्थी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: —PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।—’Know Your Status’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
—अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
—स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें और ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक करें।
—इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
किस्त जारी होने से पहले जरूरी काम
अगर आप चाहते हैं कि आपको PM Kisan की 19वीं किस्त का लाभ मिले, तो यह सुनिश्चित करें कि: —आपने ई-केवाईसी पूरी कर ली हो।—आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी सुविधा चालू हो।
—आपकी आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स सही हैं।
—आपके खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेटेड हो।