scriptHoli-Juma Controversy: होली और जुमा पर सियासत तेज, योगी-तेजस्वी से लेकर किसने क्या कहा, कई जगहों पर बदला नमाज का समय | Politics intensifies on Holi and Juma, from Yogi-Tejaswi to who said what, Namaaz timings changed in many places | Patrika News
राष्ट्रीय

Holi-Juma Controversy: होली और जुमा पर सियासत तेज, योगी-तेजस्वी से लेकर किसने क्या कहा, कई जगहों पर बदला नमाज का समय

Holi-Juma Controversy: संभल सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे को लेकर दिए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। वहीं यूपी में कई जगहों पर जुमे की नमाज का समय भी बदला गया है।

भारतMar 11, 2025 / 01:39 pm

Ashib Khan

Holi-Juma Controversy: रमजान का महीना चल रहा है। 14 मार्च को होली और जुमा एक साथ है। यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान के बाद देश की सियासत तेज हो गई है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। हालांकि होली को लेकर कई जगहों पर जुमे की नमाज के समय में भी बदलाव किया गया है।

संभल सीओ ने क्या कहा था?

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि मुस्लिम ईद का बेसब्री से इंतजार करते है, उसी प्रकार हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं। 14 मार्च को होली है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। उन्होंने आगे कहा कि साल में एक दिन होली का दिन आता है जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। 

योगी आदित्यनाथ का सीओ का किया समर्थन

संभल सीओ के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीओ के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि होली पर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली साल में एक बार आती है। यही कहा गया है और प्यार से समझाया गया है। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन लोगों का जिन्होंने बयान जारी कर दिया। 

कांग्रेस नेता ने डीआईजी को दर्ज कराई शिकायत

संभल सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर कांग्रेस नेता आदित्य गोस्वामी ने डीआईजी को शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में अनुज चौधरी ने धर्म के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी और नफरत की भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। 

बिहार में BJP विधायक के बयान के बाद छिड़ा विवाद

होली और जुमे को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। आरजेडी और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। 

बीजेपी विधायक हरिभूषण ने क्या कहा था

BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने होली को लेकर कहा कि मुस्लिमों को होली के दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो उन्हें कलेजा बड़ा रखना होगा, क्योंकि होली के दौरान रंग लग सकता है, जिसे उन्हें सहन करना चाहिए। 

‘मुसलमानों को घर पर रहना चाहिए’

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि साल में जुमा 52 बार आता है, लेकिन होली महज एक बार आती है। मुस्लिम रंग-गुलाल को बुरा मानते हैं तो उन्हें घर में ही रहना चाहिए। अगर बाहर निकलें तो रंग सहन करें। 

RJD ने साधा निशाना

बीजेपी विधायक के इस बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो कौन हैं और ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं? सीएम नीतीश कुमार कहा हैं? क्या नीतीश कुमार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर को दंडित करने का साहस है? राम और रहीम को मानने वाला यह देश है। यह बिहार है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि यहां 5-6 हिंदू एक मुस्लिम भाई की रक्षा करेंगे।

PK ने किया पलटवार

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या बीजेपी विधायक के बाप का राज है? किसी को भी अपनी मर्जी दूसरों पर थोपने का अधिकार नहीं है। 

कई जगहों पर जुमे की नमाज का बदला समय 

होली और जुमा एक ही दिन होने के चलते यूपी में कई जगहों पर जुमे की नमाज का भी समय बदला है। इटावा में मुस्लिम समाज ने होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का समय बदलने का फैसला लिया है। जुमे की नमाज अब दो बजे होगी। मुरादाबाद में भी जुमे की नमाज एक बजे की जगह दोपहर 2:30 बजे होगी। इसके अलावा लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या और सहारनपुर समेत संवेदनशील जिलों में नमाज के समय में बदलाव किया गया है। 

Hindi News / National News / Holi-Juma Controversy: होली और जुमा पर सियासत तेज, योगी-तेजस्वी से लेकर किसने क्या कहा, कई जगहों पर बदला नमाज का समय

ट्रेंडिंग वीडियो