scriptAlimony Offer: Prasanna Shankar ने पत्नी को 9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख का दिया ऑफर पर नहीं राजी हुई पत्नी, आगे हुआ शर्मनाक हादसा | Prasanna Shankar is the owner of 9000 crores, offered 9 crores to his wife and alimony of 4.3 lakhs per month | Patrika News
राष्ट्रीय

Alimony Offer: Prasanna Shankar ने पत्नी को 9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख का दिया ऑफर पर नहीं राजी हुई पत्नी, आगे हुआ शर्मनाक हादसा

Prasanna Sankar: फोर्ब्स के मुताबिक प्रसन्ना शंकर की कुल संपत्ति 9,000 करोड़ रुपये है। शंकर ने पार्कर कॉनराड के साथ मिलकर 2016 में Rippling की सह-स्थापना की।

भारतMar 25, 2025 / 05:51 pm

Ashib Khan

Prasanna Sankar Networth: Rippling के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी कहानी बयां की है। उन्होंने चेन्नई पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। प्रसन्ना शंकर ने एक्स पर की गई पोस्ट में पत्नी के अफेयर का राज भी खोला है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और बलात्कार जैसे झूठे मामले दर्ज कराए। 

पत्नी ने अमेरिका में दी तलाक की अर्जी

प्रसन्ना शंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी ने अमेरिका में तलाक की अर्जी दी जबकि पहले से ही भारत में भी इसे लेकर उन्होंने अर्जी दे दी थी। उन्होंने कहा कि दिव्या ने उनके 9 वर्षीय बेटे को जबरन अमेरिका ले जाकर उन्हें बच्चे से अलग कर दिया। 

कोर्ट ने दिव्या के पक्ष में सुनाया फैसला

प्रसन्ना शंकर ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज कराया, लेकिन कोर्ट ने पत्नी दिव्या के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने उन्हें पत्नी को 9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने को कहा था। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी पत्नी दिव्या राजी नहीं है।

9000 करोड़ के मालिक हैं प्रसन्ना शंकर

फोर्ब्स के मुताबिक प्रसन्ना शंकर की कुल संपत्ति 9,000 करोड़ रुपये है। शंकर ने पार्कर कॉनराड के साथ मिलकर 2016 में Rippling की सह-स्थापना की। बता दें कि 2020 में Rippling छोड़ने के बाद उन्होंने 2023 में सोशल नेटवर्क 0xPPL लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म क्रिप्टो के लिए बनाया गया है।

रियल एस्टेट में भी किया है निवेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9,000 करोड़ रुपये की अनुमानित कुल संपत्ति के साथ शंकर ने रियल एस्टेट में निवेश किया है, जिसमें चेन्नई में संपत्तियां शामिल हैं। हालांकि उनकी रियल एस्टेट होल्डिंग्स का विशिष्ट विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह तमिलनाडु की राजधानी में प्रीमियम संपत्तियों के मालिक हैं। 
यह भी पढ़ें

एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की कॉमेडी के बाद तोडफोड़, संजय निरुपम बोले- करेंगे धुलाई, बंद हुआ स्टूडियो

दिव्या ने भी शंकर पर लगाए आरोप

वहीं प्रसन्ना शंकर पर पत्नी दिव्या ने भी आरोप लगाए है। दिव्या ने दावा किया कि प्रसन्ना ने उन्हें अमेरिका से भारत बुलाया और बेटे को जबरन उनसे छीन लिया। साथ ही दिव्या ने यह भी दावा किया है कि प्रसन्ना शंकर सिंगापुर में टैक्स चोरी किया करते थे। इसके अलावा प्रसन्ना शंकर पर दिव्या ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया है।

Hindi News / National News / Alimony Offer: Prasanna Shankar ने पत्नी को 9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख का दिया ऑफर पर नहीं राजी हुई पत्नी, आगे हुआ शर्मनाक हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो