scriptप्रवेश वर्मा ने पैतृक गांव में पिता को दी श्रद्धांजलि दी, दिल्ली के विकास के लिए लिया संकल्प | Pravesh Verma paid tribute to his father in his native village, vowed to complete his 'unfinished work' | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रवेश वर्मा ने पैतृक गांव में पिता को दी श्रद्धांजलि दी, दिल्ली के विकास के लिए लिया संकल्प

Pravesh Verma: बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट जीतकर इतिहास रचने के बाद, अपने पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा को उनके पैतृक गांव मुंडका में श्रद्धांजलि दी।

भारतFeb 09, 2025 / 12:31 pm

Shaitan Prajapat

Pravesh Verma: भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट जीतकर इतिहास रचने के बाद, अपने पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा को उनके पैतृक गांव मुंडका में श्रद्धांजलि दी। अपने पिता और दिवंगत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के उम्मीदवार परवेश वर्मा ने रविवार को कहा कि वह अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेंगे। डॉ साहिब सिंह वर्मा समाधि स्थल पर अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वर्मा ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया।

‘मेरे पिता का जीवन मेरे लिए प्रेरणा’

प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पिता का जीवन मेरे लिए प्रेरणा है। उनके अधूरे काम मेरे संकल्प हैं। जिस तरह से दिल्ली की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, दिल्ली के सभी विधायक पीएम मोदी के विजन के अनुसार दिल्ली को संवारने के लिए काम करेंगे।

दिल्ली को बनाएंगे सुंदर शहर

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा दिखाया है और इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है। दिल्ली में खराब बुनियादी ढांचे पर प्रकाश डालते हुए वर्मा ने कहा कि पूरा ‘दिल्ली देहात’ खराब स्थिति में है, उन्होंने दावा किया कि इन हिस्सों को पिछली सरकारों ने अनदेखा किया था।
यह भी पढ़ें

Who will be Delhi CM: परवेश वर्मा-विजेंद्र गुप्ता या कोई और… दिल्ली मुख्यमंत्री की रेस में ये 6 दिग्गज


27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी

लगभग 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा ने नरेला, बवाना, नजफगढ़ आदि सहित बाहरी दिल्ली के इलाकों की अधिकांश सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा, पूरा दिल्ली देहात खराब स्थिति में है क्योंकि इसे सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने नजरअंदाज किया था, अब यहां के लोगों को पता है कि काम होगा। यमुना इस दिल्ली चुनाव 2025 के प्रमुख मुद्दों में से एक था। वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यमुना बनने वाली सरकार की प्राथमिकता होगी।

दादा भैरव मंदिर में किए दर्शन, पूजा-अर्चना भी की

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट बनाया और जिस तरह से पीएम मोदी ने कल बात की, यमुना हमारी प्राथमिकता होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराकर इतिहास रचने वाले प्रवेश वर्मा रविवार सुबह अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे। वर्मा का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने मुंडका में दादा भैरव मंदिर में भी दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की। भाजपा के प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 4,000 से अधिक मतों की निर्णायक जीत के साथ विधानसभा चुनाव में दिग्गज बनकर उभरे।

Hindi News / National News / प्रवेश वर्मा ने पैतृक गांव में पिता को दी श्रद्धांजलि दी, दिल्ली के विकास के लिए लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो