scriptPublic Holiday: 26 फरवरी को स्कूल, बैंक, ऑफिस रहेंगे बंद, जानें वजह, देखें इस महीने की छुट्टियों की लिस्ट | Public Holida School banks office will remain closed on 26 February mahashivratri 2025 date holidays list | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: 26 फरवरी को स्कूल, बैंक, ऑफिस रहेंगे बंद, जानें वजह, देखें इस महीने की छुट्टियों की लिस्ट

Public Holiday: फरवरी में अलग-अलग राज्यों में बैंक, स्कूल और ऑफिस की छुट्टियां हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो देखें हॉलीडे लिस्ट-

भारतFeb 09, 2025 / 08:39 pm

Akash Sharma

Public Holida School banks office will remain closed on 26 February mahashivratri 2025 date holidays list

Public Holiday

Public Holiday: साल 2025 का दूसरे महीने फरवरी की शुरुआत हो चुकी है। फरवरी महीने का पहला सप्ताह कई मायने में खास रहा एक फरवरी केंद्र सरकार ने बजट पेश किया तो वहीं दिल्ली विधान सभा चुनाव (Delhi Elections) भी हुए। फरवरी में मौसम (Weather) भी सुहावना है गुलाबी ठंड में गुनगुनी घूप का मजा हर कोई लेना चाहता है। इसके साथ ही लव वर्ड्स के लिए भी यह महीना खास होता है क्योंकि इस महीने 14 को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) है। यह खास दिन प्यार, रोमांस और रिश्तों का सम्मान करने लिए सेलिब्रेट किया जाता है। महाकुंभ के शाही स्नान भी हैं। इन सब को इंजॉय करने के लिए आपको जरूरत होती है छुट्टी की। फरवरी में अलग-अलग राज्यों में बैंक, स्कूल और ऑफिस की छुट्टियां हैं। आइए देखते हैं लिस्ट-

24 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी के लिए बैंक अवकाश सूची (Bank Holiday List) जारी कर दी है। बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन त्योहार पर देश भर में अधिकांश जगहों पर छुट्टी है। इसके साथ ही कई राज्यों में अलग-अलग तारीखों में बैंक, स्कूल और ऑफिस में हॉलीडे हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो देखें यह लिस्ट-
Mahashivratri 2025 date and time
महाशिवरात्रि 2025
3 फरवरी (सोमवार): सरस्वती पूजा – अगरतला में बैंक, स्कूल, कार्यालय बंद रहेंगे।

11 फरवरी (मंगलवार): थाई पूसम – चेन्नई में स्कूल और बैंकों ।।

12 फरवरी (बुधवार): गुरु रविदास जयंती – शिमला में बैंक और स्कूल की छुट्टी।
15 फरवरी (शनिवार): लुई-नगाई-नी – यह महीने का तीसरा शनिवार है, जिसका अर्थ है कि देश भर में बैंक खुले रहेंगे, लेकिन इम्फाल में स्कूल, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे।

19 फरवरी (बुधवार): छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती – बेलापुर, मुंबई और नागपुर विद्यालय, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे। 
20 फरवरी (गुरुवार): राज्य दिवस/राज्य स्थापना दिवस – आइजोल और ईटानगर में बैंकों और स्कूलों की छुट्टी। 

26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि – अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में सहित देश के ज्यादातर स्थानों पर स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस में छुट्टी रहेगी।
28 फरवरी (शुक्रवार): लोसार – गंगटोक स्कूल और बैंक बंद रहेंगे।

Hindi News / National News / Public Holiday: 26 फरवरी को स्कूल, बैंक, ऑफिस रहेंगे बंद, जानें वजह, देखें इस महीने की छुट्टियों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो