गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे भी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों जर्मनी में बैठे गैंगस्टर-आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के करीबी माने जा रहे हैं। गोल्डी ढिल्लों, कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था।
2.8 किलो आईईडी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.8 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है, जिसमें 1.6 किलोग्राम RDX और एक रिमोट कंट्रोल शामिल था। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल एक बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था। मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने मोहाली के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे पंजाब में शांति और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।