12वीं के प्रश्न पत्र में AAP पार्टी को लेकर पूछा गया ऐसा सवाल, गरमा गई राजनीति
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान के प्रश्न पत्र को लेकर राजनीति घमासान हो गया है। बीजेपी ने दावा किया है कि एग्जाम में AAP से जुड़े सवाल पूछे गए है।
देशभर में इन दिनों अधिकांश राज्यों में 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के एग्जाम शुरू हो गए है। पंजाब में भी परीक्षाएं चल रही है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान की परीक्षा में ऐसा सवाल पूछा गया कि अब राजनीति गरमा गई है। क्वेश्चन पेपर को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, पंजाब में 12वीं के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्र पूछा सवाल पूछा गया, आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई थी। इसके अलावा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में पूछा गया था।
बीजेपी ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल के जरिए छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। चंडीगढ़ में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में भाजपा नेता विनीत जोशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भगवंत मान सरकार पर हमला बोला है।
युवा पीढ़ी को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाने की कोशिश
बीजेपी नेता विनीत ने कहा कि आप सरकार छात्रों के साथ गलत कर रही है। 12वीं की परीक्षा में ऐसे सवाल पूछकर युवा पीढ़ी को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाना चाहती है, जो बिल्कुल गलत है। राज्य के शिक्षा मंत्री पर गंभीर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल की बजाय बच्चों से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और अंबेडकर के बारे में पूछा जाना चाहिए।
बच्चों की अच्छी शिक्षा देने की जरूरत
बीजेपी नेता ने क्वेश्चन पेपर की कॉपी सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने पेपर से बच्चे के रोल नंबर और क्यूआर कोड को हटा दिया है, ताकि बच्चे की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो सके। बीजेपी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए। उनके मन में किसी एक राजनीतिक पार्टी को लेकर इस प्रकार की बात करना बिल्कुल गलत है।
बीजेपी नेता जोशी ने कहा कि 4 मार्च को आयोजित की गई परीक्षा के प्रश्न पत्र के पृष्ठ संख्या दो पर भाग ‘ए’ में 18वां प्रश्न था। इसमें पूछा गया था, आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई? एक अंक के पूछे गए इस सवाल के चार विकल्प दिए गए थे। पहला : 26 नवंबर 2012, दूसरा : 26 जनवरी 2012, तीसरा : 26 दिसंबर 2012, चौथा : 15 अगस्त 2012 था। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का वर्णन का सवाल भी पूछा गया था। यह भाग सी में आठ अंक का सवाल था।