होली पर घर जा रहे हैं तो ध्यान दें! भीड़ रोकने के लिए रेलवे ने बनाया खास प्लान, बदल गए एंट्री के नियम
Indian Railways: होली को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। कुछ स्टेशनों पर व्यवस्था में बदलाव किया है, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो और सुविधाजनक ढंग से ट्रेनों में सफर कर सके।
Indian Railways: देशभर में 13 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली के मौके पर दूर रहने वाले लोग अपने घर जाना चाहते है। इस दौरान ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। हर साल की तरह इस वर्ष भी होली को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। उत्तर रेलवे ने भीड़ को देखते हुए कुछ स्टेशनों पर व्यवस्था में बदलाव किया है, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो और सुविधाजनक ढंग से ट्रेनों में सफर कर सके। त्योहार के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्टेशनों पर एंट्री के गेट में बदलाव किए है। इसके बाद साथ ही एफओबी पर आरपीएफ के जवान तैनात किए गए है।
बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को काबू में करने के लिए एक हाईलेवल मीटिंग की थी। इस बैठक में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए देशभर के 60 बड़े स्टेशनों पर नई व्यवस्थाएं लागू करना का निर्णय लिया है। इसके तहत देश के 60 बड़े स्टेशनों के सभी अनधिकृत प्रवेश प्वाइंट को सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही प्लेटफार्मों पर जाएंगे।
नई दिल्ली स्टेशन पर बदल गए एंट्री के नियम
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया होली के मौके पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्टेशनों पर एंट्री में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि त्योहार पर यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए अजमेरी गेट साइट पर कुछ बदलाव किए गए है।
जानिए कहां से मिलेगी एंट्री
प्लेटफॉर्म 1-15 पर एंट्री एफओबी3 (गेट 8), एफओबी2 (गेट) और एफओबी1 के माध्यम से होती है। प्लेटफॉर्म 1-15 पर प्रवेश अब गेट 10 (प्लेटफॉर्म 16) के नहीं होगा। इसके अलावा प्लेटफार्म 16 के लिए जाने वाले आरक्षित यात्रियों को गेट 10 से आना होगा। वहीं, अनारक्षित यात्रियों को इसी प्लेटफार्म में जाने के लिए गेट 12 से आना पड़ेगा।
होली के मौके पर स्टेशनों पर यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए है। दिल्ली डिवीजन ने 6 स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल तैयार किए गए है। नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, गाजियाबाद और पानीपत स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए है। इनमें ट्रेन संचालन और भीड़ नियंत्रण की निगरानी करने और मिनी कंट्रोल के साथ समन्वय करने के लिए मौजूदा उपकरण रहेंगे। इनके अलावा विशेष ड्यूटी अधिकारी (एसडीओ) तैनात किए हैं।
Hindi News / National News / होली पर घर जा रहे हैं तो ध्यान दें! भीड़ रोकने के लिए रेलवे ने बनाया खास प्लान, बदल गए एंट्री के नियम