scriptराधिका यादव के हत्यारे पिता को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर | Radhika Yadav Murder : The court sent Radhika Yadav's killer father on police remand | Patrika News
राष्ट्रीय

राधिका यादव के हत्यारे पिता को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

हरियाणा के गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव के हत्यारे पिता को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

भारतJul 11, 2025 / 03:05 pm

Himadri Joshi

Radhika Yadav murder case

Radhika Yadav murder case ( photo – patrika network )

हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता ने हत्या कर दी है। यह घटना देश में इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या करने की बात कबूल की है। उसने कहा कि वह बेटी की कमाई खाने के ताने से परेशान था और इसी के चलते उसने बीते दिन गोली मार कर अपनी बेटी की हत्या कर दी। आरोपी पिता को पुलिस ने घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था और अब सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

खुद ही एकेडमी शुरु करने को पैसे दिए

राधिका के पिता ने कुछ समय पहले ही सवा राधिका को सवा एकेडमी शुरु करने के लिए सवा करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन एकेडमी शुरु होने के महीने भर के अंदर ही वह बेटी को उसे बंद करने को कहना लगे। दीपक का तर्क था कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते है इसलिए राधिका को एकेडमी बंद कर देनी चाहिए। लेकिन राधिका ने उसकी यह बात नहीं मानी और एकेडमी बंद करने से मना कर दिया।

कैसे एकेडमी की लड़ाई पहुंची हत्या की घटना तक

राधिका के एकेडमी बंद करने से मना करने के बाद करीब 15-20 दिन तक बाप बेटी के बीच इस बात को लेकर लड़ाई चलती रही। इसी तरह घटना वाले दिन भी दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद राधिका रसोई में खाना बना रही थी और उसी समय दीपन ने अपनी लाइसेंस पिस्टल से उस पर गोली चला दी। दीपक ने राधिका को लगातार तीन गोलियां मारी। गोली की आवाज सुन घर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दीपक का भाई कुलदीप यादव और उसका बेटा ऊपर आए और वह राधिका को तुरंत अस्पताल लेके गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हत्यारे पिता के भाई ने दी पुलिस को जानकारी

आरोपी के भाई कुलदीप ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई एक ही साथ रहते है। घटना के समय वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर था और गोली की आवाज सुन कर वह फर्स्ट फ्लोर पर गया। वहां जाकर उसने देखा की राधिका खून से लथपथ रसोई में पड़ी है और ड्रॉइंग रूम में पिस्टल पड़ी है। उसने बताया कि घटना के समय घर में सिर्फ राधिका, उसके पिता और उसकी मां मौजूद थे। मां ने पुलिस को दिए मौखिक बयान में कहा है कि उसकी तबीयत खराब थी और घटना के समय वह अपने कमरे में लेटी हुई थी।

Hindi News / National News / राधिका यादव के हत्यारे पिता को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

ट्रेंडिंग वीडियो