‘राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए…’, दिल्ली नतीजों का जिक्र कर लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कसा तंज
Congress: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक मीम वायरल हो रहा था। इसमें राहुल गांधी को पेट्रोल पंप कर्मचारी के रूप में दिखाया गया। जिस पर लिखा हुआ था ‘जीरो चेक कर लो सर।’
Budget Session 2025: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बजट सत्र (Budget Session 2025) के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान बीजेपी सांसद ने एक पोस्टर भी पकड़ा हुआ था। इस पोस्टर को दिखाते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जो पोस्टर दिखाया उसमें 12 लाख तक इनकम पर 0 टैक्स लिखा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि एक जीरो और भी है। ये कांग्रेस की सीटों की बात नहीं है।
दिल्ली चुनाव परिणाम के दिन सोशल मीडिया पर Meme हो रहा था वायरल
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक मीम वायरल हो रहा था। इसमें राहुल गांधी को पेट्रोल पंप कर्मचारी के रूप में दिखाया गया। जिस पर लिखा हुआ था ‘जीरो चेक कर लो सर।’
दिल्ली चुनाव परिणाण के दिन राहुल गांधी का ये मीम हो रहा था वायरल
Congress की हार की गिनाई सूची
संसद में हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस (Congress) पर कटाक्ष किया। बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, लोकसभा चुनाव 2019, दिल्ली चुनाव 2020, लोकसभा चुनाव 2024 और दिल्ली चुनाव 2025 में जनता ने कांग्रेस को कितनी सीटें दी। उन्होंने कहा कि अगर ये जीरो का रिकॉर्ड बनाने का काम किसी ने किया है तो वो राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने किया है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला। दिल्ली चुनाव 2020 और 2015 में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। दिल्ली चुनाव 2025 में 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की। दिल्ली चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थी वहीं बीजेपी को 8 सीटों मिली थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी को 67 सीटें मिली थी। जबकि बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खाता खुल सकता है, लेकिन इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार पर राशिद अल्वी ने दिया बयान, देखें वीडियो…
Hindi News / National News / ‘राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए…’, दिल्ली नतीजों का जिक्र कर लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कसा तंज