scriptदेश के करोड़ किसानों को RBI का तोहफा, जमानत मुक्त ऋण सीमा में बढ़ोतरी | RBI's gift to crores of farmers of the country, increase in collateral free loan limit | Patrika News
राष्ट्रीय

देश के करोड़ किसानों को RBI का तोहफा, जमानत मुक्त ऋण सीमा में बढ़ोतरी

RBI ने किसानों को एक तोहफा दिया है। उन्होंने किसानों के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। ये फैसला 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 03:52 pm

Devika Chatraj

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2025 में किसानों को तोहफा देने वाला है। किसानों के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। यह फैसला नए साल से लागू किया जाएगा। किसानों को मदद पहुंचाना RBI की तरफ से यह काम किया गया है। नए निर्देश में देश भर के बैंकों को प्रति उधारकर्ता दो लाख रुपये तक का कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण देने की मार्जिन की आवश्यकता को माफ करने का निर्देश दिया गया है।

कृषि मंत्रालय ने दिया बयान

कृषि मंत्रालय के अनुसार, इस उपाय से 86 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत भूमिधारक किसानों को काफी लाभ होगा। बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे दिशानिर्देशों को शीघ्रता से लागू करें तथा नए ऋण प्रावधानों के बारे में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करें।

Hindi News / National News / देश के करोड़ किसानों को RBI का तोहफा, जमानत मुक्त ऋण सीमा में बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो