scriptबीजेपी के वरिष्ठ नेता Lal Krishna Advani की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में कराए गए एडमिट | Senior BJP leader Lal Krishna Advani's health deteriorated, admitted to Apollo Hospital | Patrika News
राष्ट्रीय

बीजेपी के वरिष्ठ नेता Lal Krishna Advani की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में कराए गए एडमिट

lal krishna advani: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को उन्हें नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 10:55 am

Ashib Khan

lal krishna advani

lal krishna advani

Lal Krishna Advani: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। कुछ देर में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है। बीजेपी नेता आडवाणी पिछले 4-5 महीनों में कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इससे पहले अगस्त के महीने में उन्हें भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ समय से आडवाणी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। 

आडवाणी का राजनीतिक सफर

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म कराची में 8 नवंबर 1927 को हुआ था। 14 साल की उम्र में आडवाणी RSS के सदस्य बन गए थे। 1947 में विभाजन के बाद वे और उनका परिवार भारत आ गया। 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mookerjee) द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ में शामिल हो गए। 1970 में वे राज्यसभा गए और दो साल बाद पार्टी के अध्यक्ष भी चुने गए। जब 1977 में मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार बनी तो लालकृष्ण आडवाणी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया। 1980 में उन्होंने बीजेपी की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। 

BJP के तीन बार रहे अध्यक्ष

आडवाणी को 1984 के आम चुनाव में भाजपा को मात्र दो सीटों से 1990 के दशक में राष्ट्रीय ताकत बनाने के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple) के निर्माण की वकालत करते हुए राम जन्मभूमि आंदोलन में उनके नेतृत्व ने भाजपा की राजनीतिक किस्मत को काफी हद तक बढ़ाया। बीजेपी के अध्यक्ष पद पर आडवाणी तीन बार रह चुके हैं। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नेतृत्व वाली एनडीए सराकर में उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री पद पर भी रहे। 

Hindi News / National News / बीजेपी के वरिष्ठ नेता Lal Krishna Advani की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में कराए गए एडमिट

ट्रेंडिंग वीडियो