scriptTej Pratap Yadav की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिसकर्मी पर भी गिरी गाज | Tej Pratap Yadav's troubles increased, now police took action in this case, policeman also got punished | Patrika News
राष्ट्रीय

Tej Pratap Yadav की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिसकर्मी पर भी गिरी गाज

Bihar News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने RJD नेता तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को हटा दिया गया है। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राजद नेता तेजप्रताप ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसके लिए मीडिया को दोषी बताया। 

पटनाMar 16, 2025 / 01:40 pm

Ashib Khan

Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर तेज प्रताप यादव का 4 हजार रुपये का चालान काटा है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से तेज प्रताप यादव चल रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी फेल था। वहीं राजद नेता ने अपने अंगरक्षक को नचवाया था, उसे भी पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। 

CM हाउस के पास घूम रहे थे तेजप्रताप

गौरतलब है कि बिना हेलमेट के राजद नेता तेजप्रताप यादव स्कूटी पर सीएम हाउस के पास घूम रहे थे। ट्रैफिक विभाग ने बिना हेलमेट के लिए यह चालान काटा है। इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल होने के कारण तेज प्रताप यादव के वाहन का 4000 का चालान काटा गया है।

पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने RJD नेता तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को हटा दिया गया है। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राजद नेता तेजप्रताप ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसके लिए मीडिया को दोषी बताया। 

एक्स पर किया पोस्ट

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा बुरा न मानो होली है। आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी भाजपा और आरएसएस के साथ ही इनकी कुछ मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है। 

‘जनता जल्द सबक सिखाएगी’

तेजप्रताप ने कहा पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना ही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।
यह भी पढ़ें

Land for Job Case: तेजप्रताप और हेमा यादव को मिली जमानत, गिरिराज सिंह ने कही ये बात

सुरक्षा में लगाया दूसरा पुलिसकर्मी

तेजप्रताप की सुरक्षा में अब दूसरे पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। इस संबंध में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर सिपाही दीपक कुमार के डांस एवं इनके द्वारा आम स्थान पर वर्दी में नाचने करने की बात संज्ञान में आने पर उनको पुलिस केंद्र, क्लोज कर उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया।

Hindi News / National News / Tej Pratap Yadav की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिसकर्मी पर भी गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो