scriptTelangana Tunnel Accident: टनल हादसे के 1 महीने बाद मिला दूसरा शव, CM रेवंत रेड्डी ने जायजा लिया | Telangana Tunnel Accident: Second body found 1 month after the tunnel accident | Patrika News
राष्ट्रीय

Telangana Tunnel Accident: टनल हादसे के 1 महीने बाद मिला दूसरा शव, CM रेवंत रेड्डी ने जायजा लिया

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एसएलबीसी सुरंग के ढहने वाली जगह से मंगलवार को बचावकर्मियों ने दूसरा शव बरामद किया।

भारतMar 25, 2025 / 03:28 pm

Shaitan Prajapat

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एसएलबीसी सुरंग के ढहने वाली जगह से मंगलवार को बचावकर्मियों ने दूसरा शव बरामद किया। मामले से जुड़े एक शीर्ष बचावकर्मी ने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुरंग ढहने की घटना से यह शव 50 मीटर की दूरी पर मिला है। बता दें कि 22 फरवरी को सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें आठ मजदूर फंस गए थे। 9 मार्च को सुरंग बोरिंग मशीन के पास से एक शव बरामद किया गया था। शव की पहचान पंजाब के तरनतारन के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जायजा लिया

सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अभियान की समीक्षा के लिए एक बैठक में भाग लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया कि सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियान की देखरेख के लिए एक शीर्ष आईएएस अधिकारी को भी नियुक्त किया।

सीएम रेवंत रेड्डी ने दिए अभियान में तेजी लाने के निर्देश

समीक्षा बैठक में सीएम को केंद्र, राज्य और निजी संगठनों सहित 25 एजेंसियों के नेतृत्व में चल रहे तलाशी अभियान के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सीएम को बताया, बचाव अभियान में कुल 700 कर्मचारी शामिल हैं। बैठक में शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि खराब हवा और रोशनी की स्थिति के कारण बचाव अभियान में देरी हुई।

Hindi News / National News / Telangana Tunnel Accident: टनल हादसे के 1 महीने बाद मिला दूसरा शव, CM रेवंत रेड्डी ने जायजा लिया

ट्रेंडिंग वीडियो