scriptदर्दनाक! पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, महिला और पायलट की मौत | Tragic Accident during paragliding woman and pilot died | Patrika News
राष्ट्रीय

दर्दनाक! पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, महिला और पायलट की मौत

उत्तरी गोवा में पैराग्लाइडिंग करते समय एक 27 वर्षीय महिला पर्यटक और उसके प्रशिक्षक की कार खड्ड में गिरने से मौत हो गई।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 11:15 am

Anish Shekhar

उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में महाराष्ट्र की 27 वर्षीय एक पर्यटक और 26 वर्षीय एक पायलट की मौत हो गई। पुलिस ने पर्यटक की पहचान पुणे निवासी शिवानी दाबले के रूप में की है, जबकि पैराग्लाइडिंग पायलट की पहचान नेपाल की मूल निवासी सुमन नेपाली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार को क्वेरिम पठार पर शाम 4.30 से 5 बजे के बीच हुई। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया: “यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित शिवानी पायलट के रूप में सुमन के साथ मिलकर उड़ान भर रही थी। ऐसा संदेह है कि उड़ान के बीच में एक केबल टूट गई, जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे कुछ चट्टानों से टकरा गए और ऊंचाई से गिर गए।”

दोनों को गंभीर चोटें

पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है। जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ की कार्यवाही जारी है।” पुलिस ने पैराग्लाइडिंग कराने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक पर बीएनएस, 2023 की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

बिना अनुमति हो रहा था संचालन

पुलिस ने एक बयान में कहा कि आरोपी शेखर रायजादा, जो एक एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी का मालिक है, ने “उचित प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बिना जानबूझकर अपने पैराग्लाइडर पायलट को पर्यटक के साथ पैराग्लाइडिंग गतिविधियों का संचालन करने की अनुमति दी, यह जानते हुए कि उसके कार्य से जीवन को खतरा होगा… आरोपी ने जानबूझकर पर्यटक… और पैराग्लाइडिंग पायलट… को वैध लाइसेंस के बिना ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग करने की अनुमति दी, जिसके परिणामस्वरूप मौत हो गई।”

Hindi News / National News / दर्दनाक! पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, महिला और पायलट की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो