रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दुर्घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। अभी के लिए रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रेलवे विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह जानने का प्रयास कर रहा है कि दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर कैसे पहुंच गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई थी। रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया।
हादसे का कारण
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी पहले से पटरी पर रुकी हुई थी, तभी दूसरी मालगाड़ी तेज रफ्तार में उसी ट्रैक पर आ गई और दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के कारण कोयले से लदी एक ट्रेन में आग भड़क उठी और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोको पायलटों के नाम अंबुज महतो (बोकारो) और बीएस मॉल (पश्चिम बंगाल) बताए गए हैं। घायल हुए लोगों को बरहेट सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।