शादी की तारीख चुनने की वजह ‘टिंकू के एग्जाम भी खत्म हो रहे है इस दिन’ बताई गई है। वैन्यू बताई गई है, ‘जहां पिछले साल दुबेजी का रिटायरमेंट था और जहां ढूंढने के लिए वही कंफ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर जगह सेम लगता है।’ कार्ड की शुरुआत में ‘आरएसवीपी’ की फुल फॉर्म ‘रिश्तेदार सारे वही पकाऊ’ बताई गई है। वहीं अंत में गिफ्ट नहीं लाने के सख्त निर्देश के साथ लिखा है, ऑनलाइन पे या कैश।
रिशेप्सन का ड्रामा देखने जरूर आएं
आगे लिखा है, “शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है. रिशेप्सन का ड्रामा देखने जरूर आएं.” समय साढ़े 7 बजे लिखा है और बताया गया है कि हम खुद साढ़े आठ बजे तक आएंगे. बात यहीं खत्म नहीं होती. रिशेप्शन की गाइडलाइन्स भी बताई गई हैं. इसमें लिखा है, “प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें. इतना मंहगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है. फूफा जी से जरूर मिलके जाएं, वरना उनका मुंह गोलगप्पा जैसा हो जाता है. खाना खाके जाना पर सिर्फ एक बार, 2000 रुपये प्रति प्लेट है यार.”