scriptबॉर्डर पर जाने से पहले थार के गांव पहुंची थी यूट्यूबर ज्योति, स्थानीयों से पूछे चौंकाने वाले सवाल | YouTuber Jyoti also stayed in Thar village and asked, how much time does it take to cross border | Patrika News
राष्ट्रीय

बॉर्डर पर जाने से पहले थार के गांव पहुंची थी यूट्यूबर ज्योति, स्थानीयों से पूछे चौंकाने वाले सवाल

इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में वह फेंसिंग के पास खड़ी होकर कहती नजर आ रही है कि यहां से कुछ दूर चलने पर पाकिस्तानी सेना और वहां के लोग मिलेंगे। वह महिलाओं से पूछती है कि यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है?

भारतMay 20, 2025 / 07:01 am

Shaitan Prajapat

ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति रानी (Photo- Instagram/travelwithjo1)

Jyoti Malhotra: भारत में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा ने थार के रेगिस्तान में भारत-पाकिस्तान की सीमा के गांव में भी रात बिताई थी। उसने वीडियो में सीमा पर लगाई गई फेंसिंग और बॉर्डर की दूसरी ओर के इलाके को भी विस्तार से दिखाया था। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद अब शक गहराने लगा है कि ये यात्राएं सिर्फ पर्यटन के लिए थीं या इनका कुछ और उद्देश्य था। अब सुरक्षा एजेंसियां उसकी यात्राओं का विवरण तलाश रही हैं। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ज्योति हिरासत में ले लिया है। एनआइए उसे लेकर हिसार उसके घर पहुंची थी, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके बाद चंडीगढ़ ले गई। एनआईए के साथ जम्मू इंटेलिजेंस भी ज्योति से पूछताछ करेगी। इससे पहले ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया है।

संबंधित खबरें

महिलाओं से पूछा, यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है?

राजस्थान के थार का वीडियो 5 जनवरी, 2024 को इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इसमें झेलून गांव में पहुंच कर वह फेंसिंग के पास खड़ी होकर कहती नजर आ रही है कि यहां से कुछ दूर चलने पर पाकिस्तानी सेना और वहां के लोग मिलेंगे। वह स्थानीय लोगों से मिलती है। एक परिवार के बीच पहुंच कर उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों का हिस्सा बनने की कोशिश करती है। वह महिलाओं से पूछती है कि यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है? वहां पर आपका कौन रहता है? वह यह भी पूछती है कि बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है।
बॉर्डर क्रॉस कर बकरी आ रही है

सीमा पर फेंसिंग और पाकिस्तान का इलाका भी दिखाया था

इस दौरान वह सेना की फेंसिंग दिखाते हुए कहती है… देखो एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आ रही है। वह एक बकरी का दूध भी निकालती है और आसपास के क्षेत्रों की दूरी के बारे में सवाल करती है। ज्योति ने पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर के भी कई वीडियो बनाए हैं।
यह भी पढ़ें

रिसेप्शनिस्ट, स्कूल टीचर से जासूसी तक का सफर, लग्जरी की चाहत ने ज्योति को ऐसे बनाया पाकिस्तानी जासूस!


हमले के बाद सरकार पर सवाल

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ज्योति ने आतंकियों की निंदा करने की बजाय भारत सरकार और सुरक्षाबलों को जिम्मेदार ठहराया था। उसने कहा, अगर इतनी सुरक्षा के बावजूद हमला हुआ है तो हम सभी दोषी हैं, सरकार और आम नागरिक भी। हम सतर्क नहीं थी, इस कारण यह सब हुआ।

यह थी पीआईओ की साजिश

हिसार के एसएसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के पास इस बात के इनपुट थे कि पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) भारतीय सोशल मीडिया इंन्फ्युएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहा है। वह इनके माध्यम से अपने एजेंडे का प्रचार-प्रसार करना चाहता था। ज्योति मल्होत्रा से भी इसी मकसद से संपर्क किया गया था। ज्योति इस जाल में फंसती चली गई।

Hindi News / National News / बॉर्डर पर जाने से पहले थार के गांव पहुंची थी यूट्यूबर ज्योति, स्थानीयों से पूछे चौंकाने वाले सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो