scriptएमपी की बड़ी फैक्ट्री इस तारीख को होगी कुर्क, कर्मचारियों का बकाया है करीब 17.55 करोड़ | MP NEWS attachment of CCI factory Nayagaon will be done on 2nd April | Patrika News
नीमच

एमपी की बड़ी फैक्ट्री इस तारीख को होगी कुर्क, कर्मचारियों का बकाया है करीब 17.55 करोड़

MP NEWS: फैक्ट्री के 55 कर्मचारियों का करोड़ों रूपये वेतन बकाया..पूर्व में कोर्ट ने फैक्ट्री के स्क्रैप नीलामी पर रोक लगा दी थी…।

नीमचMar 27, 2025 / 07:59 pm

Shailendra Sharma

NEEMUCH
MP NEWS: मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद तहसील के नयागांव में बंद हो चुकी सीसीआई (सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) फैक्ट्री की कुर्की की तारीख कोर्ट ने तय कर दी है। जावद तहसील कोर्ट ने फैक्ट्री की कुर्की के संबंध में आदेश जारी करते हुए कुर्की की तारीफ 2 अप्रैल तय की है। कोर्ट ने फैक्ट्री की कुर्की के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश भी दिए हैं। कोर्ट ने ये भी कहा है कि किसी जिम्मेदार के कुर्की के दौरान उपस्थित न होने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

55 मजदूरों का बकाया है करोड़ों रूपये वेतन


नयागांव की सीसीआई फैक्ट्री में काम करने वाले 55 मजदूरों का 17 करोड़ 55 लाख 59 हजार 405 रुपये का वेतन बकाया है। इसके बाद फैक्ट्री के स्क्रैप को नीलाम करने की तैयारी की जा रही थी और टेंडर भी निकाल दिया गया था। कर्मचारियों के बकाया वेतन की वसूली के लिए 22 मार्च को तहसीलदार जावद सीसीआइ फैक्ट्री की संपत्ति कुर्क करने नयागांव भी पहुंचे थे लेकिन तब फैक्ट्री का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद न होने के कारण कुर्की नहीं हो पाई थी। अब न्यायालय तहसीलदार जावद ने फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक 2 अप्रैल को फैक्ट्री की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..


अधिकारी की अनुपस्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई


न्यायालय तहसीलदार जावद ने फैक्ट्री प्रबंधन को पत्र लिखकर संपत्ति की कुर्की करने के लिए नई तारीख 2 अप्रैल निर्धारित की है। इतना ही नहीं कोर्ट ने सीसीआई के महाप्रबंधक एके सुधांशु को निर्देशित किया है कि सीसीआई की संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई के दौरान 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे स्वयं उपस्थित रहें और खुद न आ पाने पर कार्यकारी प्रभारी जयंत बिस्वास या किसी प्रतिनिधि को मौके पर भेजें। यदि कोई जिम्मेदार मौके पर उपस्थित नहीं रहा तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Neemuch / एमपी की बड़ी फैक्ट्री इस तारीख को होगी कुर्क, कर्मचारियों का बकाया है करीब 17.55 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो