scriptDelhi Budget Session: कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित | Delhi Budget Session PWD minister Pravesh Verma comment on Atishi massive protest Aam Aadmi Party two MLA suspended | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Budget Session: कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित

Delhi Budget Session: दिल्‍ली विधानसभा में गुरुवार को उस वक्त भारी हंगामा हो गया। जब नेता प्रतिपक्ष आतिशी को लेकर प्रवेश वर्मा ने एक तंज कस दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भारी हंगामा किया। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने दो विधायकों को निलंबित कर दिया।

नई दिल्लीMar 27, 2025 / 02:33 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Budget Session: कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित
Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन माहौल बेहद गर्म रहा। गुरुवार को एक मामूली शब्द को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायकों के बीच भारी बवाल मच गया। दरअसल, दिल्ली के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के आतिशी की बार-बार टोका-टाकी पर ‘भाई’ शब्द का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के विधायकों को रास नहीं आया। इसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी के कई विधायक अपनी सीटों से उठकर भारी विरोध जताने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने दो आप विधायकों को निलंबित कर दिया।

आम आदमी पार्टी का जिक्र आते ही विरोध में खड़े हुए विधायक

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही की शुरुआत अपने तय समय पर शुरू हुई। इस दौरान अपनी बारी आने पर दिल्ली के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का मुद्दा उठाया। प्रवेश वर्मा ने कहा “आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस योजना के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट तय किया था, लेकिन इसमें से एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया। इसके उलट इस योजना के प्रचार प्रसार पर पैसा लुटाया गया। इस पर आतिशी ने बीच में टोका-टाकी शुरू कर दी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक भी आतिशी के समर्थन में अपनी सीटों से खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें

दिल्ली विधानसभा में भाजपा के साथ आई आम आदमी पार्टी, वेतन बढ़ोतरी संग विधायकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

सदन में प्रवेश वर्मा की बातचीत के दौरान जब आतिशी लगातार बोलती रहीं तो प्रवेश वर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा “कहां से लाए हो भाई?” प्रवेश वर्मा के इतना कहते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस शब्द पर आपत्ति जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा आम आदमी पार्टी के विधायकों के बार-बार पूछते रहे कि ‘भाई’ शब्द से आखिर दिक्कत क्या है, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ।

प्रवेश वर्मा बोले-मैंने किसी का नाम नहीं लिया

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी आम आदमी पार्टी के विधायकों से यही पूछते रहे कि भाई असंसदीय शब्द कैसे है,आपको भाई भी न बोलें? हालांकि इस सबके बावजूद आम आदमी पार्टी का हंगामा जारी रहा। यह देख आखिरी में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा “भाई ही तो बोला है,आप न जाने क्या-क्या बोलते थे। मैं सदन का दुरुपयोग नहीं होने दूंगा। आप जनहित पर बोलना नहीं चाहते। आप रिप्लाई तक नहीं करने दे रहे हैं।” इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया। इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा “मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इसे आतिशी का अपमान समझा।”
इस दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी को आपदा बताते हुए कहा “आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री ने दस सालों तक कोई काम नहीं किया। दिल्ली के विकास के नाम पर सिर्फ शीशमहल बनाया। गोवा और पंजाब घूमता रहा। अपने बढ़िया दफ्तर बनाता रहा। हमारी सीएम पिछले दस साल की बीमारियां खत्म करने के लिए दिनरात काम कर रही हैं। इसके बावजूद आप लोग चाहते हैं आपकी दस साल की बीमारियों का जवाब भी भाजपा की सीएम दे। आपका मुख्यमंत्री तो पंजाब जाकर बैठा हुआ है।

Hindi News / New Delhi / Delhi Budget Session: कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो