scriptDelhi Crime: 20 घंटे, 1100 किलोमीटर का सफर… पुलिस ने चलती ट्रेन में दबोचा बेटी से रेप और हत्या का आरोपी | Delhi Crime Police arrested murder and daughter rape accused in moving train travelled 1100 kms in 20 hours | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Crime: 20 घंटे, 1100 किलोमीटर का सफर… पुलिस ने चलती ट्रेन में दबोचा बेटी से रेप और हत्या का आरोपी

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 20 घंटे में 11 सौ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद हत्या और अपनी ही बेटी से रेप करने के आरोपी पिता को चलती ट्रेन में पकड़ा है। युवती ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

नई दिल्लीMay 10, 2025 / 06:36 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Crime: 20 घंटे में 1100 किलोमीटर का सफर, पुलिस ने चलती ट्रेन में दबोचा बेटी से रेप और हत्या का आरोपी

Delhi Crime: 20 घंटे में 1100 किलोमीटर का सफर, पुलिस ने चलती ट्रेन में दबोचा बेटी से रेप और हत्या का आरोपी

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 17 साल से फरार चल रहे हत्या और दुष्कर्म के आरोपी आलम को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आलम के खिलाफ पहली बार वर्ष 2008 में मामला दर्ज किया गया था। 30 अक्टूबर 2008 को उसके विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया था, लेकिन तभी से वह फरार हो गया था। यह उसका पहला अपराध नहीं रहा। वर्ष 2021 में उसकी अपनी बेटी ने ही उस पर गंभीर आरोप लगाए। बेटी ने दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला पुलिस और समाज दोनों के लिए चौंकाने वाला था।

अदालत ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी आलम को 28 फरवरी 2023 को एक अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी। लेकिन उसने इसका दुरुपयोग किया और जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर दोबारा फरार हो गया। इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने उसे दिसंबर 2023 में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया। इसी बीच छह मई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आलम श्रमिक एक्सप्रेस में सफर कर रहा है। जो मध्यप्रदेश के इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए एक विशेष तलाशी अभियान की योजना बनाई। टीम इटारसी पहुंची और वहीं से ट्रेन में सवार हो गई।
यह भी पढ़ें

भारत-पाक तनाव के बीच 800 परिवारों का बड़ा फैसला, सोसायटी में बॉयज एंट्री बैन

20 घंटे तक 11 सौ किलाेमीटर के सफर के बाद मिली सफलता

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चलती हुई ट्रेन में तलाशी अभियान लगभग तीन से चार घंटे तक चला। इस दौरान हर कोच की बारीकी से छानबीन की गई। सावधानीपूर्वक योजना और मजबूत समन्वय के तहत संचालित इस ऑपरेशन के अंत में आरोपी आलम को जलगांव जंक्शन पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह अभियान लगभग 20 घंटे चला, जिसमें टीम ने 1,100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की।

कई सालों से पहचान बदल रहा था आरोपी

पूछताछ में सामने आया है कि पिछले कुछ सालों में आरोपी आलम ने अपनी पहचान कई बार बदली। उसने अपने हुलिए, ठिकानों और मोबाइल नंबरों को बार-बार बदला ताकि पुलिस से बचा रह सके। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लगातार घूमता रहा। पुलिस को उसके कई पते मिले हैं, जो उसकी सतर्कता को दर्शाते हैं।

गुजरात के वलसाड जा रहा था आरोपी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया, उस समय वह गुजरात के वलसाड की ओर जा रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया। इसके बाद उसे दिल्ली लाया गया है। दिल्ली पुलिस ने आलम की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को भी दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, आगे की जांच अभी जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने और किन अपराधों को अंजाम दिया है या किन लोगों की मदद से वह फरार रहने में सफल रहा।

Hindi News / New Delhi / Delhi Crime: 20 घंटे, 1100 किलोमीटर का सफर… पुलिस ने चलती ट्रेन में दबोचा बेटी से रेप और हत्या का आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो