scriptDelhi Elections 2025: ‘आप’ सरकार से थक चुके हैं दिल्लीवाले…मतदान के बाद त्रिशा और सानिधि ने बताया प्रवेश वर्मा का प्लान | Delhi elections 2025 Delhi tired AAP government after voting Trisha and Sanidhi told New Delhi Assembly seat BJP candidate Pravesh Verma plan | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Elections 2025: ‘आप’ सरकार से थक चुके हैं दिल्लीवाले…मतदान के बाद त्रिशा और सानिधि ने बताया प्रवेश वर्मा का प्लान

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पांच फरवरी को मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच दिल्ली विधानसभा सीट पर मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की बेटियों ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।

नई दिल्लीFeb 05, 2025 / 12:19 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Elections 2025: 'आप' सरकार से थक चुके हैं दिल्लीवाले...मतदान के बाद त्रिशा और सानिधि ने बताया प्रवेश वर्मा का प्लान
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। इसी क्रम में बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। इस दौरान प्रवेश वर्मा की दोनों बेटियों और पत्नी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में प्रवेश वर्मा की बेटी त्रिशा ने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से थक चुके हैं। अब दिल्लीवाले बदलाव चाहते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं, उनकी दूसरी बेटी सानिधि ने भी मतदाताओं से मतदान करने और अपने पिता को फिर से समर्थन देने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी की बेटियों ने बताया प्रवेश वर्मा का प्लान

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की बेटी ने कहा “दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी की सरकार से ऊब चुके हैं। यह सरकार वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती है। पापा ने बिजली, पानी, शिक्षा और प्रदूषण को लेकर कई योजनाएं प्लान की हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार के पास सिर्फ बहाने हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा इस बार जीतने जा रही है।
वहीं प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की दूसरी बेटी सानिधि ने कहा “मैं युवाओं से अपील करता हूं कि बुजुर्गों, झुग्गियों, बसों में सीट न पाने वाली महिलाओं, प्रदूषण के बारे में सोचें और उस व्यक्ति को मौका दें जो किसी पार्टी से जुड़ा हो और जिसकी विरासत दिल्ली से जुड़ी हो,जिस पार्टी ने दिल्ली के लिए इतना कुछ किया है और आपके आशीर्वाद से ऐसा करना जारी रखेगी।” प्रवेश वर्मा की पत्नी भी बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं। उन्होंने कहा “दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होगी। पूरी दिल्ली कमल खिलाने के लिए और पीएम मोदी का वेलकम करने के लिए तैयार है।”

पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों को दी शुभकामनाएं

दिल्ली में बुधवार को मतदान शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

राहुल गांधी ने नई दिल्ली में किया मतदान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट के निर्माण भवन मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “दिल्ली के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं। कांग्रेस को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से मोड़ेगा। वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया।”

अमित शाह की अपील-पहले मतदान फिर जलपान करें

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा “दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूँ कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।”

Hindi News / New Delhi / Delhi Elections 2025: ‘आप’ सरकार से थक चुके हैं दिल्लीवाले…मतदान के बाद त्रिशा और सानिधि ने बताया प्रवेश वर्मा का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो