एसपी ट्रैफिक ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) का किया निरीक्षण
मेरठ जोन के
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर के निरीक्षण और सख्त आदेश के बाद मेरठ के एसपी ट्रैफिक ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मेरठ और गाजियाबाद दोनों एंट्री पॉइंट पर पुलिस की टास्क टीम तैनात करने का फैसला लिया है। यह टीम दो पहिया वाहनों की एक्सप्रेसवे पर एंट्री रोकेगी। मेरठ एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया ”डीएमई पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद है। जो दो पहिया वाहन एक्सप्रेस वे पर आया उसका चालान होगा और वाहन भी सीज किए जाएंगे। एंट्री रोकने के लिए टीम को लगाया गया है, जो सुबह आठ से 10 और शाम को पांच से आठ बजे तक सख्ती से निगरानी करेगी।”
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर बंद होंगे अवैध कट
एसपी ट्रैफिक ने बताया “
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दो पहिया वाहन लाने के लिए अवैध कटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले पुलिस ने दो कट चिन्हित कर उन्हें बंद करवाया था। सोमवार को एक बार फिर निरीक्षण के दौरान एक कट बंद कराया गया है।” इस दौरान एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस की एक टीम बनाई। यह टीम परतापुर पुलिस के साथ मिलकर काशी टोल प्लाजा पर ड्यूटी करेगी। जो दो पहिया वाहन काशीपुर टोल प्लाजा पर मिलेंगे। उनका चालान भी करने का निर्देश दिया गया है। ऐसी ही व्यवस्था गाजियाबाद में भी कराई जा रही है।
Delhi Meerut Expressway: 20 से 30 हजार रुपये का हो सकता है चालान
पुलिस के अनुसार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दो पहिया वाहनों के लिए पहले से ही 10 हजार रुपये का जुर्माना घोषित है। ऐसे में मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस की टास्क टीम को आदेश दिया है कि जो भी दो पहिया वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दिखाई दें। उनका 20 से 30 हजार रुपये का चालान काटा जाए। इसके लिए टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाए। पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दो पहिया वाहन ले जाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या पुलिसकर्मियों की है। इन्हें रोकने के समय पुलिसकर्मियों के नाम और मोबाइल नंबर समेत तैनाती का स्थान भी नोट करने का निर्देश दिया गया है।