scriptजयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड की डीपीआर आदेश अगले महीने होंगे जारी: दीया कुमारी | Patrika News
नई दिल्ली

जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड की डीपीआर आदेश अगले महीने होंगे जारी: दीया कुमारी

-राजस्थान की उपमुख्यमंत्री की सडक़ परिवहन मंत्री गडकरी के साथ बैठक
-राजस्थान के सडक़ों के विकास पर चर्चा

नई दिल्लीMar 29, 2025 / 09:32 am

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक हुई। इसमें जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड समेत शाहपुरा बाइपास जैसे कार्यों पर चर्चा की गई। दीया कुमारी ने बताया कि कई सडक़ों के निर्माण को मंजूरी मिली है। जबकि कुछ कार्यों के लिए अगले दिनों में मंजूरी जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान को आगामी वर्ष में 5 हज़ार करोड़ के कार्य वार्षिक योजना में शामिल किए जाएंगे।

इन कार्यों पर हुई चर्चा

-जयपुर रिंग रोड, जोधपुर रिंग रोड, उदयपुर रिंग रोड की डीपीआर के आदेश अगले महीने जारी होंगे

-जैसलमेर और बाडमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चौड़ा किया जाएगा। म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा म्याजलर अंबासिंह की ढाणी रोड भाग को पक्की सडक़ के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई।
-सीआरआइएफ योजना में राजस्थान को 1500 करोड़ की राशि मिलेगी।

-भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड और ब्रज चौरासी परिक्रमा की डीपीआर का कार्य अगले महीने से शुरू होगा।

-जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड की डीपीआर का कार्य अगले महीने शुरू होगा।
-जयपुर-सीकर रोड का कार्य तेज गति से किया जाएगा।

-खाटू श्याम जी रिंग रोड एवं सुविधा विकसित करने के लिए डीपीआर के कार्य आदेश जल्द होंगे

-जयपुर किशनगढ़ हाईवे के सुदृढ़ीकरण की डीपीआर तैयार की जाएंगी।
-जयपुर दिल्ली पुरानी हाईवे का कार्य जुलाई तक पूरा होगा।

-शाहपुरा बाइपास के लिए डीपीआर के आदेश जल्द होंगे।

-देसूरी की नाल पर डीपीआर का कार्य जल्द पूरा होगा।

Hindi News / New Delhi / जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड की डीपीआर आदेश अगले महीने होंगे जारी: दीया कुमारी

ट्रेंडिंग वीडियो