script2500 रुपये की जगह महिलाओं को थमा दी कमेटी…महिला समृद्धि योजना पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल | Mahila Samridhi Yojana Controversy in Delhi Aam Aadmi Party leaders Sanjay Singh and Atishi targeted PM Narendra Modi and CM Rekha Gupta | Patrika News
नई दिल्ली

2500 रुपये की जगह महिलाओं को थमा दी कमेटी…महिला समृद्धि योजना पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल

Mahila Samriddhi Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की भाजपा सरकार ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू करने का ऐलान किया। इसके साथ ही योजना की निगरानी के लिए चार सदस्यी टीम गठित की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने कई सवाल उठाए हैं।

नई दिल्लीMar 08, 2025 / 07:00 pm

Vishnu Bajpai

Mahila Samriddhi Yojana: 2500 रुपये की जगह महिलाओं को थमा दी कमेटी…महिला समृद्धि योजना पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल
Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में भाजपा सरकार की महिला समृद्धि योजना को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा ने इसपर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी पर पंजाब में वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। इस सियासी आरोप-प्रत्यारोप में किसने क्या कहा? आइए जानते हैं…

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बताया धोखा

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा सरकार पर महिला समृद्धि योजना के नाम पर दिल्ली की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा “भाजपा ने आठ मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालने का वादा किया था। आज आठ मार्च को भाजपा सरकार ने महिलाओं के खाते में 2500 रुपये देने के बजाय उन्हें चार सदस्यों की कमेटी थमा दी। आज भाजपा की सरकार ने ये साबित कर दिया कि ये मोदी जी की गारंटी नहीं, बल्कि जुमला था। धीरे-धीरे दिल्ली के लोगों को पता चलेगा कि उन्होंने जिन वादों को लेकर भाजपा सरकार का समर्थन किया। वो सिर्फ जुमले थे। हिन्दी में एक कहावत है-खोदा पहाड़ निकली चुहिया।”
एक सवाल के जवाब में आतिशी ने कहा “मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि खाते में 2500 रुपये आना और चार मंत्रियों की कमेटी बनाने में कोई अंतर है या नहीं? दरअसल, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का कहना है कि भाजपा ने आठ मार्च को दिल्ली की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के नाम पर रुपये की बजाय चार मंत्रियों की कमेटी सौंपी है। जो यह योजना के लिए अभी नियम और शर्तें बनाएगी। यह कमेटी कब योजना के लिए नियम और शर्तें बनाएगी और महिलाओं के खाते में कब रुपये आएंगे। इसका अभी कुछ भी पता नहीं है। जबकि चुनाव प्रचार अभियान में पीएम मोदी ने आठ मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालने की गारंटी दी थी।”
यह भी पढ़ें

महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रबंध, जानें कब आएगी 2500 रुपये की पहली किस्त?

सीएम रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना के लिए क्या कहा?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “आज महिला दिवस का एक सुंदर अवसर है और इस महिला दिवस के अवसर का सदुपयोग करते हुए हमने अपनी कैबिनेट की बैठक की, जिसमें सभी मंत्री रहे। दिल्ली चुनाव के अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की गरीब बहनों को 2500 रुपये देने का वादा जो हमने किया था उसपर हमने मुहर लगा दी है। दिल्ली सरकार के बजट में 5100 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया है, ताकि दिल्ली की गरीब बहनों को हम समृद्धि योजना का लाभ दे सकें।”
इसके बाद शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला समृद्धि योजना का ऐलान ‌किया। जेपी नड्डा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के लिए दिल्ली सरकार ने 5100 करोड़ रुपये की निधि को मंजूरी दी है। वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने बताया “महिला समृद्धि योजना के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल के जरिए महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसके साथ ही इस योजना की निगरानी के लिए एक टीम गठित की गई है। इसमें मैं (सीएम रेखा गुप्ता), कपिल मिश्रा, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा शामिल हैं।”

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “महिला समृद्धि योजना हमारे संकल्प पत्र में दिल्ली की बहनों को हमारा वादा था। मैं मुख्यमंत्री बहन रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं कि उन्होंने कैबिनेट में इसे स्वीकृति दे दी है। जल्द ही दिल्ली की गरीब बहनों को इसके 2500 रुपये मिलने शुरु हो जाएंगे… आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है पंजाब की बहनों को जो इन्होंने(AAP) धोखा दिया है उसके बारे में भी आतिशी को लिखना चाहिए।”

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया जुमला

दिल्ली की महिला समृद्धि योजना के तहत रेखा सरकार ने जहां आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है। संजय सिंह ने कहा “भाजपा की महिला समृद्धि योजना का दिल्ली की 10 प्रतिशत महिलाओं को भी लाभ नहीं मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी का ये वादा जुमला निकला है।”
यह भी पढ़ें

दिल्ली चुनाव के बाद कहां गायब हो गए सिसोदिया? केजरीवाल भी मौन, आतिशी उठा रहीं ‘आप’ की जिम्मेदारी

पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए संजय सिंह ने कहा “जानकारी मिल रही है कि 10 फीसदी महिलाओं को भी इस योजना के अंदर लाभ नहीं मिलेगा। इससे यह पता चल रहा है कि प्रधानमंत्री जब भी कुछ भी बोलें, देश की जनता को बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनका हर वादा जुमला निकलता है।” इसके बाद संजय सिंह ने कहा “अभी मुझे ज्यादा डिटेल से इसकी जानकारी नहीं है। जब सारी डिटेल सामने आएगी तो सभी को इसका पता चल जाएगा।”

Hindi News / New Delhi / 2500 रुपये की जगह महिलाओं को थमा दी कमेटी…महिला समृद्धि योजना पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो