scriptओला-उबर की तर्ज पर देश में मोदी सरकार चलाने जा रही सहकार टैक्सी | Patrika News
नई दिल्ली

ओला-उबर की तर्ज पर देश में मोदी सरकार चलाने जा रही सहकार टैक्सी

-गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता मंत्रालय की 2 बड़ी योजनाओं का किया ऐलान
-गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बोले- आने वाले कुछ महीनों में इंश्योरेंस कंपनी भी खुलेगी, जो प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी होगी

नई दिल्लीMar 27, 2025 / 02:31 pm

Navneet Mishra

Amit Shah in CG: छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, चंद्रगिरी तीर्थ समारोह में होंगे शामिल
नवनीत मिश्र

नई दिल्ली। मोदी सरकार अब ओला-उबर की तरह देश में सहकारिता मॉडल पर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है। दूरदराज के गांवों आदि क्षेत्रों में बाइक, रिक्शा और कार वाले रजिस्ट्रेशन कराकर सर्विस से जुड़ेंगे। इससे जहां रोजगार बढ़ेगा, वहीं जनता को सस्ते रेट पर सफर की सुविधा भी मिल सकेगी। मोदी सरकार का सहकारिता मंत्रालय देश की सबसे बड़ी सहकारिता इंश्योरेंस कंपनी भी खोलने की पहल कर रहा है। खुद, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में इसका एलान किया। उन्होंने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्रालय के भावी प्लान का खुलासा किया। चर्चा के बाद बिल पास हो गया।

पूरा मुनाफा ड्राइवर की जेब में

गृहमंत्री अमित शाह ने टैक्सी सर्विस के बारे में बताया कि कुछ ही महीनों में कोऑपरेटिव बेसिस पर इसकी शुरुआत होगी। ओला-ऊबर जैसी ही यह व्यवस्था होगी। लेकिन, इसमें सबसे बड़ा अंतर होगा कि इसमें मुनाफा किसी धन्नासेठों के हाथ में नहीं जाएगा, वो सीधे ड्राइवर के पास जाएगा। सहकार टैक्सी सर्विस में बाइक, कार के साथ रिक्शा भी रजिस्ट्रेशन होगा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकार से समृद्धि…ये सिर्फ एक नारा नहीं है, जमीन पर उतारने के लिए साढ़े तीन साल में सहकारिता मंत्रालय ने दिन-रात एक कर दिया।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी

गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ ही समय में कोऑपरेटिव इंश्योरेंस कंपनी बनने जा रही है। देश भर की सभी कोपरेटिव व्यवस्था का यह कंपनी इंश्योरेंस करेगी। कुछ ही समय में प्राइवेट सेक्टर में भी यह सबसे बड़ी कॉपरेटिव इंश्योरेंस कंपनी बन जाएगी।

त्रिभुवन नाम पर उठा सवाल तो शाह ने दिया जवाब

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने सहकारिता विश्वविद्यालय का नामकरण त्रिभुवन पटेल के नाम पर करने पर यह कहकर सवाल उठाए कि सहकारिता पर सिर्फ एक व्यक्ति ने कार्य नहीं किया है, बल्कि डॉ. कुरियन का भी नाम लेना चाहिए थे। इस पर अमित शाह ने कहा- भारत के अंदर सहकारिता की नींव डालने वाले और अमूल की स्थापना करने वाले त्रिभुवन पटेल ही थे और डॉ. कुरियन को जॉब देने वाले भी वही थे। डॉ. कुरियन के योगदान को मानते हुए ही आज जन्मशताब्दी भी गुजरात में ही मनाई जा रही है, किसी विपक्ष शासित राज्य में उन्हें याद नहीं किया जा रहा है। शाह ने विपक्षी सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा- त्रिभुवन पटेल कांग्रेस के नेता थे, यह भी आप लोगों को याद रखना चाहिए।

Hindi News / New Delhi / ओला-उबर की तर्ज पर देश में मोदी सरकार चलाने जा रही सहकार टैक्सी

ट्रेंडिंग वीडियो