खोज करने वाली वैज्ञानिकों की टीम का मानना है कि यह ग्रह 7.2 अरब वर्ष पुराना है और इस पर पानी का बड़ा भंडार है। टीओ-1846बी नाम का यह तारा जिसकी परिक्रमा करता है, वह सूर्य के आकार का लगभग 40 फीसदी है और भार भी 0.42 सौर द्रव्यमान है। यानी सूर्य से काफी छोटा है। इसकी उम्र 7.2 अरब वर्ष बताई जाती है। वैज्ञानिकों ने ग्रह के बारे में जानने के लिए टेस के अलावा ग्राउंड बेस्ड कलर फोटोग्राफी, हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपिक का इस्तेमाल किया है।
इस वर्ष के शुरू में वैज्ञानिकों ने एचडी 20794 डी नामक सुपर अर्थ खोजी थी, जो पृथ्वी से छह गुना भारी है। इसकी सतह पर पानी का अनुमान है। यह पृथ्वी से 20 प्रकाश वर्ष दूर है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका ऑर्बिट पृथ्वी की तरह गोल नहीं है, ऐसे में यहां जीवन की संभावना कम है।