scriptतमिलनाडु में 7 अमृत भारत स्टेशन का 22 मई को | 7 Amrit Bharat Stations in Tamil Nadu to be inaugurated on May 22 | Patrika News
समाचार

तमिलनाडु में 7 अमृत भारत स्टेशन का 22 मई को

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को देशभर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें से 7 तमिलनाडु में हैं। दक्षिण रेलवे के अनुसार ये सात स्टेशन परंगीमलै (सेंट थॉमस माउंट), सामलपट्टी, चिदंबरम, तिरुवण्णामलै, मन्नारगुडी, श्रीरंगम, विरुदाचलम और कुलीतुरै तमिलनाडु हैं। माहे केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अमृत भारत स्टेशनों में से एक […]

चेन्नईMay 21, 2025 / 03:05 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

मृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को देशभर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें से 7 तमिलनाडु में हैं। दक्षिण रेलवे के अनुसार ये सात स्टेशन परंगीमलै (सेंट थॉमस माउंट), सामलपट्टी, चिदंबरम, तिरुवण्णामलै, मन्नारगुडी, श्रीरंगम, विरुदाचलम और कुलीतुरै तमिलनाडु हैं। माहे केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अमृत भारत स्टेशनों में से एक होगा। सेंट थॉमस माउंट स्टेशन चेन्नई में है।सेंट थॉमस माउंट स्टेशन साउथ चेन्नई में यात्रियों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण उपनगरीय इंटरचेंज के रूप में कार्य करता है। 11.05 करोड़ रुपए की लागत से किए गए पुनर्विकास से नए बुकिंग कार्यालय, मॉड्यूलर शौचालय, उन्नत प्लेटफार्म शेल्टर और डिजिटल सुविधाओं के साथ यात्री अनुभव में सुधार किया है। मेट्रो और एमआरटीएस कॉरिडोर के साथ स्टेशन का एकीकरण शहरी परिवहन में इसकी रणनीतिक प्रासंगिकता को बढ़ाता है।
मृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / News Bulletin / तमिलनाडु में 7 अमृत भारत स्टेशन का 22 मई को

ट्रेंडिंग वीडियो