scriptपेड़ों की झूलती डालियों से बिजली की लाइन टूटने का डर, नहीं शुरू हुआ छटनी का काम | Patrika News
समाचार

पेड़ों की झूलती डालियों से बिजली की लाइन टूटने का डर, नहीं शुरू हुआ छटनी का काम

-शहर के कई इलाके में पेड़ बन सकते हैं लोगों की मुसीबत

दमोहMay 17, 2025 / 11:38 am

आकाश तिवारी

दमोह. इस बार मानसून जल्द आ सकता है। मौसम विभाग ने मानूसन जल्द आने की संभावना जताई है, लेकिन शहर में मानसून के आने को लेकर कोई तैयारी नहीं दिख रही है। बात करें पेड़ों की छटाई की तो बिजली कंपनी ने अभी तक मेनटेनेंस का काम शुरू नहीं कराया है। शहर में ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर पेड़ों की डाल बिजली की लाइन को छू रही है। तेज आंधी चलने पर यह बिजली की लाइन को डेमेज कर सकती है। तार टूटकर नीचे गिर सकते हैं। इससे कभी भी राहगीर करंट की चपेट में आ सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि बिजली कंपनी इन छूलते हुए पेड़ों की कांटछाट नहीं कर रही है।
जबलपुर नाका क्षेत्र
कलेक्ट्रेट कार्यालय से तीन गुल्ली मार्ग पर सड़क के दोनों ओर हरे भरे पेड़ लगे हुए हैं, लेकिन उनकी डालियां बड़ी हो गई हैं, जो पेड़ों के बगल से निकली बिजली की लाइनों पर झूल रही हैं। तेज आंधी चलने पर तार टूटने का खतरा बना हुआ है।
कोतवाली थाना क्षेत्र
कोतवाली थाने के सामने से जबलपुर नाका मार्ग पर सड़क के दोनों ओर पेड़ की शाखाएं बिजली के झूलते हुए तार पर पड़ी हुई हैं। डालियां भी टूटकर गिर सकती हैं। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा होती है।
यहां भी है यही परेशानी
कीर्ति स्तंभ से जबलपुर नाका मार्ग के बीच कई जगहों पर पेड़ आफत बन सकते हैं। कुछ जगहों पर डीपी भी पेड़ों की जद में है। एक सैकड़ा से अधिक पेड़ इस मार्ग पर लगे हैं। इनमें कई काफी पुराने हैं।
वर्शन
पेड़ों के मेंटेनेंस का काम कराया जा रहा है। कहां कहां काम नहीं हुआ है, वह दिखवा लेता हूं।

एमएल साहू, ईई विद्युत मंडल दक्षिण

Hindi News / News Bulletin / पेड़ों की झूलती डालियों से बिजली की लाइन टूटने का डर, नहीं शुरू हुआ छटनी का काम

ट्रेंडिंग वीडियो