scriptjammu kashmir : देश के मतदाता भाजपा के साथ हैं : अशोक कौल | Patrika News
समाचार

jammu kashmir : देश के मतदाता भाजपा के साथ हैं : अशोक कौल

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर, हरियाणा औैर महाराष्ट्र में हुए इन चुनावों और अब दिल्ली में हुए चुनावों ने साबित कर दिया है कि देश के मतदाता भाजपा के साथ हैं।

जम्मूFeb 09, 2025 / 06:12 pm

Deendayal Koli

ashok kaul

भाजपा की jammu kashmir इकाई के महासचिव अशोक कौल

श्रीनगर. भाजपा की jammu kashmir इकाई के महासचिव अशोक कौल ने रविवार को कहा कि देश के लोगों ने भाजपा को अपनी पार्टी के रूप में स्वीकार कर लिया है। कौल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्हाेंने कहा कि भारत के मतदाताओं और लोगों ने भाजपा को अपनी पार्टी के रूप में स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir), हरियाणा औैर महाराष्ट्र में हुए इन चुनावों और अब दिल्ली में हुए चुनावों ने साबित कर दिया है कि देश के मतदाता भाजपा के साथ हैं।

jammu kashmir : बिहार में भी भाजपा आगे बढ़ेगी

कौल ने उम्मीद जताई कि नवंबर में बिहार में चुनाव होंगे तथा भाजपा और आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा आगे बढ़ेगी और जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत एवं नगर पालिका के चुनावों में भी बहुमत हासिल करेगी।

jammu kashmir : कश्मीरी हिंदू तभी लौटेंगे जब घाटी के मुस्लमान उन्हें स्वीकार करेंगे

कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी सुनिश्चित करने के लिए कश्मीरी मौलवी मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व में अंतर-समुदाय समिति (आईसीसी) के प्रस्तावित गठन के बारे में पूछे जाने पर कौल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि मैंने पहले भी ऐसी पहल देखी हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदू तभी कश्मीर लौटेंगे, जब उन्हें घाटी के मुसलमान स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी का फैसला मौलवियों, लोगों और बड़े नेताओं को करना है। भाजपा नेता ने कहा कि जब वे कहेंगे कि वे अपने घरों के पास एक कश्मीरी पंडित को बसाने जा रहे हैं तो वे (पंडित) बिना किसी डर के कश्मीर आ जाएंगे।

अटल जयंती वर्ष के अंत तक मनाई जाएगी

कौल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती वर्ष मनाने और उनकी विरासत को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के लिए श्रीनगर में थे। उन्होंने कहा कि अटल जयंती वर्ष के अंत तक मनाई जाएगी और देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान वाजपेयी को जानने वाले लोग चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए यादें साझा करेंगे।

Hindi News / News Bulletin / jammu kashmir : देश के मतदाता भाजपा के साथ हैं : अशोक कौल

ट्रेंडिंग वीडियो