scriptपिछली अमरीका यात्रा में हुई थी कई पहलुओं पर चर्चा | Patrika News
समाचार

पिछली अमरीका यात्रा में हुई थी कई पहलुओं पर चर्चा

अमरीका में डॉनल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा होना कई मायनों में महत्त्वपूर्ण है। पिछले कुछ अरसे में बहुत कुछ ऐसा हुआ है कि मोदी ट्रंप को याद दिलाएंगे कि हम पुराने दोस्त हैं और वे भारत और भारतीयों के बारे में दोस्ताना रिश्ते निभाएं।

जयपुरFeb 11, 2025 / 07:19 pm

Neeru Yadav

पूर्णिमा वोरिया
अमरीका में डॉनल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा होना कई मायनों में महत्त्वपूर्ण है। पिछले कुछ अरसे में बहुत कुछ ऐसा हुआ है कि मोदी ट्रंप को याद दिलाएंगे कि हम पुराने दोस्त हैं और वे भारत और भारतीयों के बारे में दोस्ताना रिश्ते निभाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 से 23 सितंबर 2024 तक अमरीका का दौरा किया था। मोदी ने 21 सितंबर को अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ विलमिंगटन, डेलावेयर में चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। इस सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा की गई थी। वहीं 23 सितंबर को, प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में शिरकत की थी और उस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक समुदाय को मानवता की बेहतरी के लिए आगे की राह तैयार करने का अवसर प्रदान करना था।

Hindi News / News Bulletin / पिछली अमरीका यात्रा में हुई थी कई पहलुओं पर चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो