इसके अलावा ठक्करबापानगर में 21.58 करोड़ के खर्च से पानी वितरण केंद्र तैयार किया गया है जिसका लोकार्पण किया जाएगा। इस सेंटर के जरिए लगभग 45 हजार से अधिक आबादी को जलापूर्ति हो सकेगी। जबकि 180 करोड़ के खर्च से 30 मेगावॉट सोलर सिस्टम, बाकरोल, हाथीजन, पांजरा पोल और रामोल में फ़्लाईओवर ब्रिज समेत विविध योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।नारोल, निकोल में बहुमंजिला रेन बसेरों का करेंगे लोकार्पण
नारोल में 8.16 करोड़ और निकोल में 7.30 करोड़ के खर्च से तैयार हुए रेन बसेरे शामिल हैं। नारोल में 2618 वर्ग मीटर प्लाट में तैयार किए गए रेन बसेरा चार मंजिला है, जिसमें 448 बेड की क्षमता है। इस रेन बसेरा में सभी प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। निकोल में पांच मंजिला रेन बसेरा में 240 बेड की क्षमता है। इन दोनों जगहों पर आश्रय विहीन लोगों को आश्रय दिया जा सकेगा।
शहर में सात आइकॉनिक मार्गों का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में 350 करोड़ के खर्च से बनने वाले सात आइकॉनिक मार्गों का भी शिलान्यास करेंगे। आईकॉनिक रोड बनने से शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी। शहर में पालडी से वाडज तक (आश्रम रोड), डफनाला जंक्शन से एयरपोर्ट सर्कल, केशवबाग पार्टी प्लॉट से पकवान जंक्शन, नरोडा से देहगाम, विसत से से टोपावन और इस्कॉन जंक्शन से पकवान चार रास्ता तक (एसजी हाईवे) को आइकॉनिक रोड तैयार किए जाएंगे।