वार्ता को पहुंची डीएसपी
करीब दो घंटे तक कार्य बहिष्कार रहने के बाद डीएसपी मीनाक्षी बार संघ सदस्यों से वार्ता के लिए पहुंची। उन्होंने दो दिन के भीतर जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा आंदोलन समाप्त करने की अपील की। वार्ता में बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष प्रतीक मिड्ढ़ा, महासचिव प्रकाश रोझ, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश दाधीच, दिनेश राव, नितिन छाबड़ा आदि शामिल रहे। बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद एकबारगी आंदोलन समाप्त कर दिया गया है। शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
जनवरी में चलाए जाने वाले अभियानों की रूपरेखा पर मंथन
हनुमानगढ़. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक हुई। एसपी अरशद अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनवरी में चलाए जाने वाले अभियानों की रूपरेखा पर मंथन कर नए साल में नए जोश से काम करने को कहा गया। बैठक में एएसपी हनुमानगढ़ जनेश तंवर, एएसपी नोहर राजकंवर, एएसपी नीलम चौधरी, डीएसपी रणवीर साईं, सीए सुभाष कच्छावा आदि मौजूद रहे। एसपी ने जनवरी में चलाए जा रहे अभियान नशा प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशा तस्करों की धरपकड़ तथा जन जागरुकता और साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा प्रकरणों व परिवादों के त्वरित निस्तारण, सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना, यातायात नियमों की पालना करवाना आदि पर भी चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए।