scriptCG News: घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में गांजा की खेती, आरोपी हुआ गिरफ्तार | CG News: Ganja cultivation under the cover of home's tomato garden | Patrika News
जशपुर

CG News: घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में गांजा की खेती, आरोपी हुआ गिरफ्तार

CG News: जशपुर पुलिस ने रविवार को जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले आरोपी अजित कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

जशपुरJan 06, 2025 / 02:40 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में जशपुर पुलिस ने रविवार को जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाले आरोपी अजित कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
बागबहार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.380 किलोग्राम वजन के 7 नग गांजा का पौधा जप्त किया है, जिसकी कीमती 60 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबहार में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: दूर से खड़े-खड़े कार्यक्रम देख रहे बुजुर्ग को मुख्यमंत्री साय ने पास में बैठाया

CG News: आरोपी हुआ गिरफ्तार

CG News: घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना बागबहार को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर सलिहापारा का रहने वाला अजीत कुमार यादव अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है।
इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागबहार द्वारा टीम एवं गवाहों के साथ आरोपी के खेत में रेड कार्यवाही करने पर उक्त आरोपी के घर स्थित बाड़ी में 7 नग गांजा का पौधा कुल वजन 12 किलो 380 ग्राम कीमती 60 हजार रुपए मिलने पर पुलिस ने जप्त किया।
पुलिस द्वारा उक्त गांजा को उखड़वाकर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी अजित कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अजित कुमार यादव द्वारा अपने घर बाड़ी में उक्त गांजा पौधा को अपने अधिपत्य में रखकर खेती करना स्वीकार किया है। आरोपी अजित कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Jashpur / CG News: घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में गांजा की खेती, आरोपी हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो