scriptप्रभावित रही नगर में जलापूर्ति, हैण्डपंप में पानी भरने लगी भीड़ | Patrika News
समाचार

प्रभावित रही नगर में जलापूर्ति, हैण्डपंप में पानी भरने लगी भीड़

सरफा में पर्याप्त पानी नहीं, चार दिन से नहीं भर पा रही नगर की टंकियां

शाहडोलFeb 19, 2025 / 12:14 pm

Ramashankar mishra


सरफा में पर्याप्त पानी नहीं, चार दिन से नहीं भर पा रही नगर की टंकियां
शहडोल. नगर की टंकियों में पर्याप्त जल भराव न हो पानी की वजह से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पिछले चार दिन से नगर के कई हिस्सों में जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित है तो कुछ क्षेत्रों में बहुत कम समय के लिए पानी सप्लाई हो पा रही है। इससे दिन व दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान हो रहा है। नगर में पुरानी टंकियों से कुछ क्षेत्रों में पानी कुछ समय के लिए पहुंच भी रहा है, लेकिन नई टंकियों तक ही पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जलापूर्ति न होने की स्थिति में अब वार्डों में हैण्डपंपो में भीड़ लगनी शुरु हो गई है। मंगलवार की सुबह नगर के वार्ड क्रमांक 29 में कुछ ऐसी ही स्थिति देखने मिली। यहीं सुबह से ही पानी भरने के लिए हैण्डपंप के आस-पास भीड़ जमा रही। लोग साइकिल में डिब्बे से पानी भरकर ले जाते नजर आए। जलापूर्ति की प्रमुख वजह सरफा का जलस्तर कम होने को बताया जा रहा है। नगर पालिका ने सरफा डैम में जल संग्रहण के लिए मिठौरी जलाशय से पानी छोंडऩे प्रशासन से मांग की है। साथ ही नरगड़ा नाला में जगह-जगह पंप लगाकर की जा रही सिंचाई पर कार्रवाई प्रारंभ की है, जिससे कि सरफा तक पर्याप्त पानी पहुंच सके। साथ ही मिठौरी जलाशय व नरगड़ा नाले से सरफा तक पर्याप्त पानी पहुंच सके इसके लिए समुचित व्यवस्था बनाई जा रही है। नगर में पर्याप्त जलापूर्ति तभी संभव हो पाएगी जब सरफा में पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

Hindi News / News Bulletin / प्रभावित रही नगर में जलापूर्ति, हैण्डपंप में पानी भरने लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो