scriptसफेद हाथी बना साढ़े चार करोड़ में तैयार इंडोर स्टेडियम | Patrika News
समाचार

सफेद हाथी बना साढ़े चार करोड़ में तैयार इंडोर स्टेडियम

-एक साल पहले बनकर होना था तैयार, पर अभी तक नहीं हो पाई बिजली और पानी की सुविधा
-बेडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग, बॉक्सिंग, जिम, राइफल शूटिंग जैसे खेल के कोट बनाए गए हैं

दमोहFeb 19, 2025 / 08:35 pm

आकाश तिवारी


दमोह. खेल एवं युवा कल्या विभाग द्वारा संचालित होने वाला इंडोर स्टेडियम अभी तक विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है। जबकि एक साल पहले यह प्रक्रिया पूरी हो जाना चाहिए थी। यहां पुलिस हाउसिंग बोर्ड की लापरवाही सामने आ रही है। इस संबंध में पत्रिका ने पड़ताल की, जहां मालूम चला कि यहां पर अभी तक बिजली के कनेक्शन तक नहीं हुए हैं। वहीं, पानी तक की कोई सुविधा नहीं है। पिछले एक साल से यह बिल्डिंग महज शोपीस बनी हुई है।
इधर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि बिजली की व्यवस्था के लिए एक ट्रांसफार्मर लगाया जाना है, जिसके संबंध में बिजली कंपनी को एस्टीमेट बना कर दिया है। वहीं, समरसेबल लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि पिछले साल खेलो इंडिया स्कीम के तहत इस आधे अधूरे इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री ने किया था। इस दौरान खिलाडिय़ों को लगा था कि अब यहां पर खेल गतिविधियां जल्द शुरू हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी तक यह बिल्डिंग अधूरी पड़ी है और जरूरी काम भी नहीं हुए हैं।
-इन खेलों के लिए खर्च हुए थे सवा चार करोड़
जानकारी के अनुसार इस इंडोर स्टेडियम में बेडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग, बॉक्सिंग, जिम, राइफल शूटिंग जैसे खेल के कोट बनाए गए हैं, लेकिन न तो इन खेलों से जुड़े उपकरण अभी तक मिले हैं। न ही खेल कोच की तैनाती हुई है। बता दें कि इस इंडोर स्टेडियम के निर्माण में सवा चार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
-डेढ़ साल में नहीं लगवा पाए बिजली
मजेदार बात यह है कि इस स्टेडियम में निर्माण के दौरान अब तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है। यहां पर अलग से ट्रांसफार्मर लगना है, जिसको लगवाने की प्रक्रिया कछुआ चाल से चल रही है। वहीं, पानी की व्यवस्था करा पाने में विभाग को पसीने छूट रहे हैं।
-तो खेल प्रतिभाएं निखरेंगी
यदि इंडोर स्टेडियम चालू हो जाता है। साथ ही खेल उपकरण और कोच की व्यवस्था हो जाती है तो जिले के खिलाडिय़ों के लिए अच्छा प्लेटफार्म मिल सकेगा। इससे जिले से प्रतिभाएं निखरकर प्रदेश स्तर पर पहुंचेंगी। इससे जिले का नाम रोशन होगा, लेकिन अभी तक हालात देखकर लगता है कि यह सब आसान नहीं है।
वर्शन
हम हैंडओवर लेने के लिए तैयार है। जहां तक खेल उपकरण और कोच की बात है तो वरिष्ठ कार्यालय से मैनपावर से डिमांड भेजी जा चुकी है। स्थानीय विधायक से भी चर्चा कर चुके हैं।
सैफउल्ला खान, अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग

Hindi News / News Bulletin / सफेद हाथी बना साढ़े चार करोड़ में तैयार इंडोर स्टेडियम

ट्रेंडिंग वीडियो