script100 करोड़ की सौगात से बदलेगी जैसलमेर की तकदीर | Patrika News
जैसलमेर

100 करोड़ की सौगात से बदलेगी जैसलमेर की तकदीर

विधानसभा में प्रस्तुत किए गए आम बजट में जैसलमेर को विशेष महत्व दिया गया है। अकेले शहर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणाओं से स्वर्णनगरी के विकास को नया आयाम मिलने की उम्मीद जगी है।

जैसलमेरFeb 21, 2025 / 08:42 pm

Deepak Vyas

विधानसभा में प्रस्तुत किए गए आम बजट में जैसलमेर को विशेष महत्व दिया गया है। अकेले शहर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणाओं से स्वर्णनगरी के विकास को नया आयाम मिलने की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि मुख्य सचिव सुधांश पंत की हाल ही में कहा था कि जैसलमेर सरकार की प्राथमिकता में है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी व्यक्तिगत रूप से जिले के विकास में रुचि ले रहे हैं। जिला प्रशासन के प्रयासों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

सोनार दुर्ग का सौंदर्यीकरण

करीब 870 वर्ष पुराना सोनार दुर्ग जैसलमेर की पहचान है। प्रशासन ने इसके सौंदर्यीकरण को लेकर व्यापक योजना बनाई है। इसमें गोपा चौक से लेकर रिंग रोड और शिव मार्ग तक का क्षेत्र ‘हेरिटेज वॉक-वे’ के रूप में विकसित किया जाएगा। दुर्ग क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी, केवल स्थायी निवासियों को कुछ रियायत मिल सकेगी।

रिंग रोड से हटेगी पार्किंग

-गोपा चौक पुलिस चौकी को हटाकर पर्यटकों के लिए अधिक खुला स्थान बनाया जाएगा।

-दुर्ग के अखे प्रोल के पास स्थित चुग्गाघर व सब्जी मंडी को शिव मार्ग पर स्थानांतरित किया जाएगा।

प्रवेश मार्गों का सौंदर्यीकरण

जोधपुर और बाड़मेर से जैसलमेर आने वाले दोनों प्रमुख मार्ग अब तक अपेक्षित विकास से अछूते थे। अम्बेडकर पार्क से जीएसएस जोधपुर मार्ग और यूनियन चौराहा तक के सडक़ नवीनीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। रिंग रोड निर्माण की घोषणा से शहर में बढ़ते यातायात दबाव से राहत मिलेगी। नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों और हेरिटेज स्मारकों पर संरचनात्मक सुधार के साथ आकर्षक गतिविधियां आयोजित हो सकेंगी।

सौंदर्यकरण को प्राथमिकता

जैसलमेर पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है। इस बजट से शहर की सुंदरता को और अधिक निखारने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जाएंगे। र्सान्दर्यकरण से जुड़े कार्य प्राथमिकता में हैं, जिन्हें अब अमलीजामा पहनाया जाएगा।
  • प्रतापसिंह, जिला कलेक्टर, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / 100 करोड़ की सौगात से बदलेगी जैसलमेर की तकदीर

ट्रेंडिंग वीडियो