scriptUP Crime: गले पर मारा चाकू नहीं मरी तो हथौड़े से कूंचा सिर, पति ने इंजीनियर पत्नी की बेरहमी से की हत्या  | Husband Kills his wife brutally in UP | Patrika News
नोएडा

UP Crime: गले पर मारा चाकू नहीं मरी तो हथौड़े से कूंचा सिर, पति ने इंजीनियर पत्नी की बेरहमी से की हत्या 

UP NOIDA Crime: नोएडा के फेस-1 में शक के चलते एक व्यक्ति ने हथौड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है।

नोएडाApr 04, 2025 / 07:36 pm

Nishant Kumar

UP

UP

UP NOIDA Crime News: थाना फेस-1 क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना फेस-1 की पुलिस मौके पर पहुंची। 

सिर पर मारा हथौड़ा 

बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर-15 स्थित सी-154 निवासी आरोपी नुरुल्लाह हैदर (55 वर्ष) ने अपनी पत्नी आसमा खान (42 वर्ष) की हत्या सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी। पुलिस को यह सूचना महिला के बेटे ने दी थी, जिसने घटना के बाद तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पूरी जानकारी साझा की। 

मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तुरंत आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नुरुल्लाह हैदर को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। 

पुलिस ने क्या कहा ? 

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है और जरूरी पूछताछ की गई है। पुलिस का कहना है कि इस घटना से जुड़ी हर जानकारी को बारीकी से खंगाला जाएगा और पता किया जाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है। 
यह भी पढ़ें

होली के दिन से लापता बालक का शव टुकड़ों में मिला, कपड़े से हुई पहचान, देखते ही बिलख पड़ा पिता

पहले चाकू मारा फिर हथौड़ा 

बताया जाता है कि आरोपी ने कथित रूप से  पहले चाकू से गले पर कई वार किया, फिर हथौड़े से सिर पर वार कर पत्नी की जान ले ली। मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है और क्षेत्र में कोई तनाव की स्थिति नहीं है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है। 

Hindi News / Noida / UP Crime: गले पर मारा चाकू नहीं मरी तो हथौड़े से कूंचा सिर, पति ने इंजीनियर पत्नी की बेरहमी से की हत्या 

ट्रेंडिंग वीडियो