scriptअप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी, देखें पूरी ‌लिस्ट | public holiday order issued Bank Holidays April 2025 | Patrika News
नोएडा

अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी, देखें पूरी ‌लिस्ट

Public Holiday: अप्रैल का महीना छुट्टियों की सौगत लेकर आया है। यूपी में इस महीने स्कूलों में कई छुट्टियां मिलने वाली हैं। वहीं, 16 दिन बैंक बंद भी बंद रहेंगे।

नोएडाApr 02, 2025 / 09:39 am

Aman Pandey

Public Holiday, school holiday, school closed, holiday 2025, holiday, happy new year, happy new year 2025 bank holiday, bank holidays, hindi news, holiday, office holiday, patrika news, Public holiday, school closed, Public holiday,public holiday declare,public holiday order issued,April Bank Holidays 2025, School Holidays in April 2025, Bank Holidays in India 2025, Mahavir Jayanti Holiday 2025, Ambedkar Jayanti, Bank Holiday, Good Friday 2025, Holiday April Long Weekend 2025, Regional Bank Holidays April 2025, Public Holidays in April 2025, State-wise Bank Holidays 2025, Weekend Holidays April 2025, Bank Holiday List April 2025, Festival Holidays April 2025, Holiday Calendar April 2025, School and College Holidays 2025
यूपी में साल 2025 के नए सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले महीने में ही स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। ये छुट्टिया राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक अवकाशों पर आधारित हैं।

10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती

10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती है। महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर के जन्म दिवस का प्रतीक है। यह भारतीय कैलेंडर के चैत्र महीने के 13वें दिन मनाया जाता है। 2025 में यह 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन भी स्कूल में अवकाश रह सकता है। 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे। वहीं, 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी।
इस महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंकों में 16 दिन की छुट्टी रहेगी। 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में काम नहीं होगा।

आइए आपको बताते हैं बैंको में कहां-कहां छुट्टी रहेगी

-1 अप्रैल सालाना 1 अप्रैल सालाना बैंक क्लोजिंग
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम जयंती हैदराबाद-तेलंगाना
-6 अप्रैल रविवार सभी जगह
10 अप्रैल को महावीर जयंती सभी जगह
-12 अप्रैल दूसरा शनिवार सभी जगह
-13 अप्रैल रविवार सभी जगह
14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर जयंती सभी जगह
-15 अप्रैल बंगाली न्यू ईयर और भोेग बिहू अगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला
-16 अप्रैल भोेग बिहू गुवाहाटी
18 अप्रैल गुड फ्राइडे सभी जगह
-20 अप्रैल रविवार सभी जगह
-21 अप्रैल गरिया पूजा अगरतला
-26 अप्रैल चौथा शनिवार सभी जगह
-27 अप्रैल रविवार सभी जगह
-29 अप्रैल परशुराम जयंती शिमला
-30 अप्रैल अक्षय तृतीया बेंगलुरु

Hindi News / Noida / अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी, देखें पूरी ‌लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो