पेड़ पर चढ़ा युवक की करंट से मौत, गर्भवती पत्नी हुई विधवा
बकरियों के लिए पत्ता तोडऩे पेड़ पर चढ़ा था युवक सीधी. जमोड़ी थाना क्षेत्र के मधुरी गांव में एक युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे की है। स्थानीय निवासी राहुल पिता ददुआ पाल घर से कुछ ही दूरी पर बबूल के पेड़ […]


जमोड़ी थाना क्षेत्र के मधुरी गांव की घटना
बकरियों के लिए पत्ता तोडऩे पेड़ पर चढ़ा था युवक सीधी. जमोड़ी थाना क्षेत्र के मधुरी गांव में एक युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे की है। स्थानीय निवासी राहुल पिता ददुआ पाल घर से कुछ ही दूरी पर बबूल के पेड़ पर बकरियों के लिए पत्ते तोडऩे चढ़ा था। वहीं बिजली की 11 हजार लाइन पेड़ से सटकर गुजरी थी, जहां युवक करंट की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
जमोड़ी थाना क्षेत्र के मधुरी गांव की घटना
पेड़ से तेज आग की ङ्क्षचगारी निकली तो आस-पास के लोग दौड$कर पहुंचे, जहां युवक झुलसा हुआ मिला। घटना की सूचना जमोड़ी पुलिस व बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी गई। विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे और करंट का प्रवाह बंद करवाया, इसके बाद युवक के शव को पेड़ से उतरवाकर पीएम कार्रवाई उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से पाल परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बेटी के सिर से छिना पिता का साया
राहुल पाल ही घर का जिम्मेदार बेटा था, माता-पिता बूढ़े हो गए हैं। राहुल की पत्नी सीता का रो रो कर बुराहाल था, वह गर्भवती है, पेट मेंं छ: माह का बच्चा है। एक बेटी दीपिका डेढ़ साल की है। उसके सिर से पिता का साया छिन गया। गर्भवती पत्नी विधवा हो गई।
बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप
युवक की मौत पर ग्रामीणों सहित परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भाई राजेंद्र पाल ने बताया, 11 हजार विद्युत लाइन के तार काफी ढीले हैं, और नीचे तक लटक रहे हैं। बबूल के पेड़ पर भी तार लटके हुए थे। इसके संबंध में पूर्व में विद्युत कंपनी में शिकायत की गई थी, लेकिन इसे ठीक नहीं कराया गया। विद्युत कंपनी की लापरवाही के कारण ही राहुल करंट की चपेट में आया है, और उसकी मौत हुई है।
Hindi News / पेड़ पर चढ़ा युवक की करंट से मौत, गर्भवती पत्नी हुई विधवा