scriptकोमा में डॉक्टर, अब बीमा कंपनी देगी ब्याज समेत 95 लाख रुपए | Doctor in coma, insurance company will have to pay Rs 95 lakh including interest | Patrika News
इंदौर

कोमा में डॉक्टर, अब बीमा कंपनी देगी ब्याज समेत 95 लाख रुपए

MP New: मोटर एक्सीडेट क्लेम ट्रिब्यूनल ने माना ताउम्र कोमा में रहेगा डॉक्टर, बीमा कंपनी ब्याज समेत रुपए देगी…।

इंदौरFeb 22, 2025 / 05:17 pm

Sanjana Kumar

MP News: एक्सीडेंट के बाद डॉक्टर के कोमा में जाने पर परिवार ने 75.50 लाख रुपए का क्लेम मांगा, लेकिन बीमा कंपनी ने इस क्लेम को खारिज कर दिया। मामले में अब मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) ने बीमा कंपनी (Insurance Company) को 81.95 लाख रुपए चुकाने का आदेश दिया। इस राशि पर 6 फीसदी ब्याज भी दावा लगाने की तारीख से देना होगा। 3 साल पहले लगे दावे के हिसाब से ये राशि 95 लाख होगी। यानी अब बीमा कंपनी को 95 लाख रुपए की राशि चुकानी होगी।
बड़वानी जिले के सोहनलाल गोले ने कोमा में गए बेटे के इलाज के लिए याचिका लगाई। 4 साल पहले डॉ. हरीश गोले (45) सड़क हादसे का शिकार हुए। वे 90 फीसदी कोमा में थे। मेडिकल रिपोर्ट व डॉक्टर के बयान पर ट्रिब्यूनल ने माना कि वे 100 फीसदी कोमा में हैं।

क्लिनिक जाते समय हुआ हादसा

होम्योपैथी डॉ. हरीश के साथ 2 मार्च 2021 को हादसा हुआ। वे बाइक से क्लीनिक जा रहे थे। तभी बाइक सवार दिनेश तरोले ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। डॉ. हरीश के सिर व रीढ़ में गंभीर चोट आई। दो बड़ी सर्जरी के बाद भी वे होश में नहीं आ सके। 2022 में परिवार ने गाड़ी मालिक व न्यू इंडिया इंश्योरेंस के खिलाफ क्लेम (Insurance Claim) याचिका दायर की थी।

कोर्ट रूम में डॉ. हरीश की प्रत्यक्ष जांच

याचिका पर ट्रिब्यूनल में दो साल तक सुनवाई चली। डॉ. हरीश को कोमा में 3 बार स्ट्रेचर पर कोर्ट लाया गया। ट्रिब्यूनल ने प्रत्यक्ष जांच कर स्थिति देखी। 4 साल में सुधार नहीं हुआ, इसलिए परिवार ने नि:शक्तता प्रमाण-पत्र पेश किया। कोर्ट ने मेडिकल जांच के आधार पर हरीश की मानसिक स्थिति को स्थायी विकलांगता माना।


Hindi News / Indore / कोमा में डॉक्टर, अब बीमा कंपनी देगी ब्याज समेत 95 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो