scriptKho Kho world Cup 2025: भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, फ़ाइनल मैच में 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से नेपाल को हराया | India women team beat nepal by 38 points and wins Kho Kho world Cup 2025 | Patrika News
अन्य खेल

Kho Kho world Cup 2025: भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, फ़ाइनल मैच में 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से नेपाल को हराया

खो खो वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने नेपाल को 38 पॉइंट्स से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 07:48 pm

Siddharth Rai

India vs Nepal, Kho Kho world Cup 2025, Final: भारतीय महिला खो खो टीम ने फ़ाइनल मुक़ाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। रविवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में खेले गए फाइनल मुकबाले में भारत ने एकतरफा अंदाज में नेपाल को 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से हराते हुए खो खो वर्ल्ड कप जीत लिया।
भारतीय महिला टीम ने शानदार खेला का मुजाहिरा करते हुए पहले टर्न में भारत ने 34 अंक बनाये वहीं नेपाल की टीम स्कोर करने में विफल रही। वहीं दूसरे टर्न में भारत का स्कोर 35 अंक रहा जबकि नेपाल की टीम ने 24 हासिल किये। दूसरे टर्न में भारत ने एक अंक तथा नेपाल ने 24 अक बनाये।
ब्रेक के बाद तीसरे टर्न मे भारत ने 73 अंक तथा नेपाल का 24 अंक का स्कोर रहा। तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 38 अंक अर्जित किये। चौथे टर्न की पहली पारी में नेपाल ने छह अंक बनाये वहीं भारत को पांच अंक मिले। पहली पारी का स्कोर 78-30 रहा। चौथे टर्न में आखिरी सिटी बजने पर स्कोर भारत के 78 अंक और नेपाल के 40 अंक रहे।
भारतीय महिला टीम ने यह मुकाबला 38 अंक से जीत लिया। इससे पहले भारत ने शनिवार शाम खेले गये सेमीफाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 66-16 से हराया था।

Hindi News / Sports / Other Sports / Kho Kho world Cup 2025: भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, फ़ाइनल मैच में 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से नेपाल को हराया

ट्रेंडिंग वीडियो