भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा। इसके लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विनर की भविष्यवाणी कर दी है। पाकिस्तान ने इकलौता
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2017 में जीता था और तब फाइनल में उन्होंने भारत को हराया था। अब पाकिस्तान खिताब डिफेंड करने के इरादे से उतरेगा और मोहम्मद आमिर ने ग्रीन आर्मी को जीत का दावेदार बताया है। इस बार पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान संभाल रहे हैं और 2017 में चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, उसमें से सिर्फ बाबर आजम को मौका मिलता नजर आ रहा है।
इसके बावजूद आमिर मानते हैं कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK CT25) के मुकाबले में ग्रीन आर्मी की जीत होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने अपने प्रारंभिक 18 खिलाड़ियों की सूची आईसीसी को सौंप दी है। पाकिस्तान को पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। टीम अच्छी फॉर्म में है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद पाक ने दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रचा। इसी वजह से मोहम्मद आमिर इस बार पाकिस्तान को प्रबल दावेदार मान रहे हैं।
Champions Trophy में IND vs PAK के आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Head To Head) की टीमें पहली बार 2004 में आमने सामने हुई थीं। तब पाकिस्तान ने 3 विकेट से भारतीय टीम को हराया था। उसके बाद से दोनों टीमें 5 बार आमने सामने हुईं और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते, जबकि भारत को सिर्फ 2 बार सफलता मिली। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में खेला गया था और उस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला भी इन्ही दोनों टीमों को बीच खेला गया था, जहां सरफराज की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
आमिर ने पाकिस्तान को बताया दावेदार
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद आमिर ने कहा, “पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में जाकर व्हाइट बॉल सीरीज में हराया है। मैं पाकिस्तान को जीत का दावेदार मानता हूं। मैं हमेशा से ICC इवेंट्स में भारत को जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर देखता आया हूं क्योंकि वो बड़े टूर्नामेंट में अच्छा खेलते आए हैं। लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि टीम इंडिया का मनोबल अभी गिरा हुआ है, जिसके लिए उसकी आलोचना भी हुई है।”
2017 चैंपियंस ट्रॉफी वाली पाकिस्तान
सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अज़हर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद आमिर, रुम्मन रईस, जुनैद खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शादाब खान, फखर जमान और हारिस सोहेल।