scriptकिसी ने Michael Schumacher को 13 साल से नहीं देखा! तस्वीरें सार्वजनिक करने की ब्लैकमेलिंग की साजिश, अब हुई जेल, जानें क्या है पूरा मामला | no one has seen michael schumacher for 13 years those who made the pictures public were jailed | Patrika News
अन्य खेल

किसी ने Michael Schumacher को 13 साल से नहीं देखा! तस्वीरें सार्वजनिक करने की ब्लैकमेलिंग की साजिश, अब हुई जेल, जानें क्या है पूरा मामला

फॉर्मूला वन के पूर्व जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाकर की तस्‍वीरें और वीडियो चोरी कर परिवार को ब्लैकमेल करने वालों को पश्चिमी जर्मनी की अदालत ने तीन साज की सजा सुनाई है।

भारतFeb 15, 2025 / 10:36 am

lokesh verma

michael schumacher
फॉर्मूला वन के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर को 13 साल से दुनिया ने नहीं देखा है। दिसंबर 2013 में एक स्कीइंग दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद शूमाकर कोमा में चले गए थे। इसके बाद सितंबर 2014 से उनका स्विट्जरलैंड स्थित घर पर ही इलाज चल रहा है। इस बीच तीन लोगों ने उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो चुरा लिए और उन्हें सार्वजनिक करने के लिए परिवार को ब्लैकमेल करने लगे। अब इन तीनों दोषियों को पश्चिम जर्मनी की एक अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है।

अपराधियों ने परिवार से मांगे थे 136 करोड़ रुपए

रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों ने 56 वर्षीय शूमाकर और उनके परिवार की 900 तस्वीरें और करीब 600 वीडियो चुरा लिए थे। इसमें शूमाकर के मेडिकल रिकॉर्ड की डिजिटल प्रतियां भी शामिल थीं। अपराधियों ने इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी और इससे बचने के लिए परिवार से 136 करोड़ रुपए मांगे। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा और सभी तस्वीरें व वीडियो जब्त कर लिए।

पूर्व सुरक्षा गार्ड और नाबालिग भी शामिल

जिन तीन दोषियों को सजा सुनाई गई है, उसमें शूमाकर का पूर्व सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। अदालत ने मुख्य दोषी को तीन साल की जेल और उसके नाबालिग बेटे को छह महीने की निलंबित सजा सुनाई है। इन पर 1.09 लाख का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, पूर्व सुरक्षा गार्ड को दो साल की कैद मिली है और 2.18 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

एक दुर्घटना से खामोश हो गई जिंदगी

जर्मनी के दिग्गज ड्राइवर माइकल शूमाकर 2012 में एफ-वन से संन्यास ले लिया था। वे अपने परिवार के साथ 2012 में स्विट्जरलैंड के मेरिबल में फ्रेंच आल्प्स में अपने बेटे के साथ स्कीइंग कर रहे थे। इस दौरान वह गिर गए और उनका सिर एक चट्टान से टकरा गया था। इसके बाद उनका इलाज हुआ, लेकिन वह कभी पूरी तरह से सही नहीं हो सके।

कोई नहीं जानता कैसी है हालत

माइकल शूमाकर अब कैसे दिखते हैं, उनकी तबीयत कैसी है, वो चल पाते हैं या नहीं, इन बातों के बारे में दुनिया को कोई खबर नहीं है। निजी विला में शूमाकर की देखभाल करने के लिए डॉक्टर और नर्सों की एक टीम 24 घंटे उनके घर में मौजूद रहती है।

Hindi News / Sports / Other Sports / किसी ने Michael Schumacher को 13 साल से नहीं देखा! तस्वीरें सार्वजनिक करने की ब्लैकमेलिंग की साजिश, अब हुई जेल, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो